Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 59 प्रतिशत, अबतक 4462 हुए ठीक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। अभी तक 4462 लोग इलाज के बाद पूर्णतः उपचारित होकर अस्पातल से घर जा चुके हैं। राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में रिवकरी रेट करीब 59 प्रतिशत है। इसे और बढ़ाने के लिए लगातार हमारी टीम काम कर रही है। उन्होंने शनिवार को बताया कि प्रदेश में इस महामरी की चपेट में आकर अब तक 204 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि शुक्रवार को राज्य में 8659 सैंपल की जांच हुई। हमने विभिन्न लैब में 9091 सैंपल भेजे थे। उन्होंने कहा कि हमारी टेस्टिंग कैपसिटी लगातार बढ़ रही है। इसमें और तेजी लाने के लिए कई मशीनों को राज्य सरकार ने खरीदा है। इन्हें जल्द ही हर जनपद को दिया जाएगा, जिससे की टेस्टिंग में और तेजी आ सके।

प्रसाद ने बताया कि हम लगातार पूल टेस्टिंग भी कर रहे हैं। शुक्रवार को पांच-पांच सैंपल के 667 पूल लगाए गए थे, जिनमें से 102 पॉजिटिव पाए गए। वहीं 10-10 सैंपल वाले 55 पूल में से 8 पॉजिटिव पाए गए। अब इसमें आगे की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में लोग आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह हमारे लिए काफी काम का है। उन्होंने बताया कि इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे 84089 लोगों से मिले अलर्ट के आधार पर हमारी टीम ने उनसे फोन कर संपर्क साधा और उनकी परेशानी जानी।

अमित मोहन प्रसाद ने एक बार फिर अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि कोरोना एक संक्रामक बीमारी है और किसी को भी हो सकती है। ऐसे में सावधानी बरतें और अपना ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि बाहर से आ रहे लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है और उन्हें सख्ती से इसे मानने के लिए भी कहा जा रहा है। प्रसाद ने बताया कि अब इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए तमाम अस्पतालों को निर्देश दे दिया गया है। अगर इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस के मरीज आते हैं तो उनके नमूने लेकर जांच के लिए भेजने की बात कही गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जल्द ही एक टोल फ्री नंबर भी सरकार जारी करेगी, जहां कॉल कर के लोग इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस से संबंधित सलाह ले सकेंगे।

'