आगरा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 74 कोरोना पेसेंट, प्रदेश में कुल 2203 मामले
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आगरा। यूपी के आगरा में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। गुरुवार को सारे रिकॉर्ड ही टूट गए। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 74 पॉजिटिव केस मिले हैं। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 478 पहुंच गई है। एक दिन में इतने केस मिलने वाली ये यूपी के किसी भी शहर में सर्वाधिक संख्या है। इनमें आठ सब्जी और फल विक्रेता भी शामिल हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य और पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। वहीं प्रदेश में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 2203 हो गई है जबकि 39 मरीजों की मौत हुई है।
आगरा में एक दिन में रिकॉर्ड 74 केस मिलने से प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए। दूसरी ओर स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों का संक्रमित होना प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। आगरा में पहला केस दो मार्च को मिला था। तब खंदारी क्षेत्र के जूता कारोबारी परिवार के पांच सदस्य संक्रमित हुए थे। उसके बाद एक दिन में अभी तक सबसे ज्यादा 74 संक्रमित पाए गए हैं।
इससे पहले 18 अप्रैल को 45 और 12 अप्रैल को 43 कोरोना संक्रमित मिले थे। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि अभी तक 98 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 14 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से देखा जाए तो आगरा अभी तक उत्तर प्रदेश में अन्य शहरों से आगे है।
प्रदेश में अब तक 30 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित
फ्रंट लाइन ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को बचाने की हर कोशिश के बाद भी उनके कोरोना वायरस की चपेट में आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुरादाबाद, कानपुर नगर, बिजनौर, वाराणसी व आगरा आदि जिलों में अब तक 30 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें तीन इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं। इन सभी इलाज का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
उधर, डीजीपी एचसी अवस्थी के निर्देश पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। इस अवधि में धारा 188 के तहत अब तक 33730 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। इसी तरह प्रदेश में अब तक 7.24 लाख वाहनों का चालान किया गया है और 33505 वाहन सीज किए गए हैं। चेकिंग अभियान के दौरान 13.53 करोड़ रुपये शमन शुल्क भी वसूल किया गया है। कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वालों के विरुद्ध भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। आवश्यक वस्तु अधिनियम (ईसी एक्ट) के तहत अब तक 567 एफआईआर दर्ज की गई है।
प्रदेश में कुल 2203 मामले
राज्य में कोरोना कोविड-19 के गुरुवार को 1651 केस सक्रिय थे। अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 2203 हो गई है। कुल 39 मरीजों की मौत हुई है। अच्छी खबर यह है कि छह जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। राज्य में बेहतर प्रबंधन के कारण मृत्यु और संक्रमण दर देश में सबसे कम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के इलाज के लिए अतिरिक्त वेंटिलेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। निजी अस्पताल जो इलाज करने में सक्षम हैं, उनकी मदद लेने को भी कहा है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के 54 जनपदों में 1651 मामले एक्टिव हैं। बुधवार को 520 पूल टेस्ट के माध्यम से 2252 सैम्पल टेस्ट किये गए, जिनमें 14 पूल पाजिटिव पाए गए हैं।