अलर्ट: तकनीकी कारणों से कुछ समय बंद रहेंगी रेलवे सेवाएं, 'पूछताछ' तक भी संभव नहीं
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली: अगले सोमवार से भारतीय रेल 200 अतिरिक्त ट्रेन चलाना शुरू करेगी. रेलवे का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचाया जाए. इस बीच खबर है कि भारतीय रेलवे तकनीकी कारणों से कुछ समय के लिए अपनी सेवाएं बंद रखने वाली है. इस दौरान आप रिजर्वेशन, कैंसिलेशन और पूछताछ जैसी सेवाएं नहीं ले पाएंगे.
30 मई रात से 31 मई सुबह तक रहेगी ठप्प
भारतीय रेलवे ने तकनीकी कारणों के चलते दिल्ली स्थित पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (Delhi PRS) को 30 मई की रात 11.45 बजे से 31 मई की सुबह 3.15 बजे तक बंद रखने का ऐलान किया है. हमारे सहयोगी zeebiz.com के अनुसार Delhi PRS सिस्टम बंद रहने से रेलवे की पूछताछ सेवा 139 पूरी तरह से बंद रहेगी. इसके अलावा टिकट रिजर्वेशन, कैंसिलेशन, चार्टिंग, इंटरनेट बुकिंग, पीआरएस इंक्वायरी जैसी सुविधाएं भी इस दौरान बंद रहेंगी. ऐसे में यात्रियों को इस दौरान असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.
1 जून से चलने लगेंगी 200 ट्रेनें
भारतीय रेल 1 जून से रेलवे रोज लगभग 200 और ट्रेनें चलाने जा रहा है. इन नियमित ट्रेनों को उनके टाइम टेबल के हिसाब से चलाया जाएगा. इन ट्रेनों को चलाए जाने के पहले रेलवे ने यात्रियों के लिए एक गाइडलाइन जारी की है. यात्रा के दौरान इस गाइडलाइन का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
अभी भी मिल रहा है टिकट
इन ट्रेनों में भी टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है. हाल ही में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कुछ ट्रेनों को छोड़ कर ज्यादातर ट्रेनों से अभी भी सीटें उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि जिन रूटों पर ट्रेनें भर गई हैं उन रूट्स पर और ट्रेनें चलाई जाएंगी. सिर्फ IRCTC की ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट www.irctc.co.in और मोबाइल ऐप के जरिए की जा सकेगी.