पूर्वांचल में तेज आंधी व बारिश से फसलों को नुकसान, गाजीपुर में आकाशीय बिजली से दो झुलसे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, वाराणसी। पूर्वांचल के जिलों में तेज आंधी के साथ हुई बारिश से फसलों को काफी नुकसाना पहुंचा है। कई जिलों में पेड़ गिरे हैं। गेहूं-सब्जी की फसल बर्बाद हो गई है। गाजीपुर में दो युवक बिजली गिरने से झुलस गए हैं। वाराणसी समेत चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर आजमगढ़ सोनभद्र सहित जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है। जौनपुर में रात को आंधी और तेज बारिश से जगह-जगह पेड़ गिर गए। इससे आवागमन बाधित हो गया। आम की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। सिकरारा में शेरवा बन्सफा रोड पर शीशम का पेड़ गिरने से काफी देर तक मार्ग पर आवागमन रुका रहा। सुबह आसपास के लोगों ने पेड़ की डालियों को काट कर रास्ता साफ किया। नेवढ़िया में भी कई जगह पेड़ गिर गए।
करंजाकला के जसोपुर गांव में बिजली गिरने से दो भैंस मर गईं। तेज बारिश से शहरी क्षेत्र में कई जगह जलभराव हो गया है। चंदौली जिले में मौसम की बेरुखी से धान के बाद गेहूं और आम की फसल को नुकसान पहुंचा है। रात में आई तेज आंधी और बारिश से आम की फसल को ज्यादा नुकसान हुआ है। वहीं खलिहान में रखे भूसा और गेहूं भीग गया, जबकि कई मार्गों पर जलभराव से लोगों के आवागमन में काफी दिक्कत हुई। गेहूं की कटाई और मढ़ाई जैसे शुरू हुई तब से मौसम खराब चल रहा है। चार से पांच दिन के अंतराल पर लगातार हो रही बारिश से किसान बेबश नजर आ रहे है। देर रात आई तेज आंधी और पानी ने किसानों के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है।
जिले के पीडीडीयू नगर, सकलडीहा, चहनियां, कमालपुर, कंदवा, सैयदराजा, नियामताबाद शहाबगंज सहित अलग-अलग क्षेत्रों में किसानों का काफी नुकसान हुआ है। उद्यान विभाग के अनुसार जिले में पांच हेक्टेयर में आम की खेती होती है। इस आंधी और बारिश से 25 फीसदी से अधिक आम की फसल खराब हुई है। गाजीपुर में आंधी और पानी ने एक बार फिर तबाही मचाने का काम किया है। तेज आंधी के साथ बिजली गिरने से जहां शायर गांव में एक मकान व पानी की टंकी क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं सेवराई गांव में दो लोग झुलस गए हैं। इसके साथ ही तेज बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। 40 फीसदी किसानों के अनाज अब भी खेत व खलिहानों में पड़े हैं। गेहूं के बोझ खलिहान में भीग रहे हैं। आंधी के कारण विद्युत तार टूटने से कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति भी ठप है।