Today Breaking News

बलिया: अस्पताल में भर्ती वरिष्ठ सपा नेता सनातन पांडेय से मिलें पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया। अस्‍पताल में भर्ती सपा के बलिया लोकसभा प्रत्‍याशी सनातन पांडेय का हालचाल लेने के लिए पूर्व विधायक सिबगतुल्‍लाह अंसारी निजी अस्‍पताल पहुंचे। अस्‍पताल में उन्‍होने सपा नेता से स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में जानकारी ली और उन्‍हे सांत्‍वना दी। सिबगतुल्‍लाह अंसारी ने बताया कि सनातन पांडेय मजबूत समाजवादी नेता है, बलिया में एक स्‍तंभ के तरह खड़े है। उनके बिमार होने की खबर सुनकर मैं उन्‍हे देखने आया हूं।

'