प्रियंका गांधी ने CM योगी को लिखा पत्र, कोरोना काल में लोगों को राहत के लिए दिये ये सुझाव...
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ, कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र के जरिये छोटे-मध्यम व्यापारियों, किसानों, संविदा कर्मियों, गरीब और मजदूरों को कोरोना काल में राहत देने की मांग करते हुए 11 सुझाव दिए हैं।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा कि कोरोना महामारी के कारण पूरा जनजीवन प्रभावित हुआ है। इसकी मार हर वर्ग पर पड़ी है। किसान, गरीब और मजदूर विकट स्थिति में पहुंच गए हैं। इस काराण हर वर्ग को मदद करना अनिवार्य हो गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की मार सबसे ज्यादा मध्यम वर्ग के लोगों पर पड़ी है। यदि प्राइवेट स्कूलों की फीस माफ कर दी जाए तो इससे इस वर्ग को बड़ी रहत मिलेगी। इसके साथ ही लोन चुकाना भी बड़ी चुनौती हो गई है। इसलिए सरकार को लोन की ब्याज दर को शून्य कर देना चाहिए।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगे लिखा कि किसानों का बिजली बिल और लोग पर ब्याज को माफ कर दिया जाए। इसके साथ किसानों की पूरी फसल खरीदी जाए। उनके गन्ना सहित सभी भुगतान कर दिये जाएं। शिक्षामित्र, आशा बहनें, आंगनबाड़ी कर्मी, रोजगार सेवक व अन्य संविदा कर्मियों को प्रोत्साहन राशि दी जाए। लघु और कुटीर उद्योगों के लिए बुनियादी और जरूरी कदम उठाये जाएं। लॉकडाउन के दौरान बुनकरों के नुकसान का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि बुनकरों, दस्तकारों के हर परिवार को हर महीने 12 हजार रुपये की क्षतिपूर्ति मिले। साथ ही बैंक लोन और बिजली कर माफ कर दी जाए।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि प्रदेश के कालीन उद्योग पर कोरोना की भयानक मार पड़ी है। इसलिए इनके बैंक कर्ज माफ करने के साथ आर्थिक मदद की घोषणा की जाए। लखनऊ में चिकन उद्योग से जुड़े परिवारों को 12 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाए ताकि वे जीवनयापन कर सकें। उन्होंने सीएम योगी से कुटीर उद्योगों के लिए बुनियादी एवं जरूरी कदम उठाने की मांग भी की है। प्रियंका ने कहा इस संकट के समय में हमें और आपको आगे आना ही होगा।
Priyanka Gandhi Vadra, Congress writes to Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath giving 11 suggestions for bringing relief to people of the state in view of #COVID19. pic.twitter.com/8hVANNBw8H
— ANI UP (@ANINewsUP) May 13, 2020