Today Breaking News

PM मोदी ने दिया 20 लाख करोड़ का पैकेज, CM योगी ने जताया आभार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात आठ बजे कोरोना संकट के बीच राष्ट्र के नाम अपने पांचवें संबोधन में देश के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। प्रधानमंत्री की इस घोषणा पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सभी देशवासी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत के आत्मनिर्भरता अभियान में उनके साथ हैं। मुख्यमंत्री ने इस अभूतपूर्व और ऐतिहासिक पहल के लिए प्रधानमंत्री का अभिनन्दन करते हुए कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने और देश को आत्मनिर्भर बनाने में यह विशेष आर्थिक पैकेज मील का पत्थर सिद्ध होगा।  

उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के 23 करोड़ की जनता की तरफ से पीएम के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस बड़े आर्थिक पैकेज के माध्यम से न केवल उत्तर प्रदेश की एमएसएमई सेक्टर बल्कि ओडीओपी को एक ऩई ऊंचाईयां प्रदान होगी। उन्होंने कहा कि ओडीओपी लगातार नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है। कोरोना संकट के कारण उनके सामने कुछ विषम स्थितियां आई थीं, ये पैकेज उन्हें एक बार से आगे बढ़ने के लिए एक नया संबल होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 20 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक आने वाले हैं। प्रदेश में 10 लाख प्रवासी श्रमिक आ चुके हैं। मेरा अनुमान है कि आगामी 10 दिनों में 10 लाख से ज्यादा प्रवासी श्रमिक और आने वाले हैं। इन सबके कल्याण के लिए ये आर्थिक पैकेज हमें एक नई दिशा प्रदान करेगा। 

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में पहले ही बड़ी संख्या में ठेला, खोमचा, पटरी व्यवसायी, रेहड़ी, फेरी नीति से आच्छादित करीब 15 लाख की संख्या में इस तरह के कार्य करने वाले लोग यहां पहले से मौजूद हैं। जिन्हें हमने कोरोना संकट आने पर तत्काल उनके भरण-पषण की व्यवस्था की थी। प्रधानमंत्री द्वारा घोषित ये आर्थिक पैकेज इन सबको भी एक नया संबल प्रदान करेगा। 

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था, देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम में नई जान फूंकने के लिए जो 20 लाख करोड़ की आर्थिक पैकेज की घोषणा है कि इसके लिए ह्दय से अभिनंदन करता हूं। उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हम कोरोना पर विजय प्राप्त करेंगे। प्रत्येक नागरिक को हम कोरोना से सुरक्षित करेंगे, बल्कि आर्थिक स्वालांबन करने में यह आर्थिक पैकेज हम सबके लिए संबल का कार्य करेगा।
'