गाजीपुर: शांति व सादगी के साथ घरों में पढ़ी गयी ईद की नमाज, ईदगाहें रही विरान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में जिले के इतिहास में पहली बार ईद की नमाज मस्जिदों में नही पढ़ी गयी। मस्जिदों के गेट पर ताला लटका हुआ था मस्जिदे पूरी तरह से विरान थी। मस्जिदों के बाहर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर रखा था और अधिकारी शहरी व ग्रामीण अंचलों में चक्रमण कर रहे थे। मुस्लिम भाई पूरे तीस दिन के रोजे के बाद ईद की नमाज अपने घरों में अदा की। मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से एक-दूसरे को ईद की दी मुबारकबाद। पूरे जनपद में ईद शांति और सादगी के साथ मनायी जा रही है। सांसद अफजाल अंसारी, विधायक डा. विरेंद्र यादव, सुभाष पासी, मन्नू अंसारी, अब्बास अंसारी, बसपा नेता रामप्रकाश गुड्डू, शशि सोनकर, मोहम्मद आजम कादिरी, सांसद अतुल राय, पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव, विजय सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य जमाल खान, विवेक सिंह शम्मी, फिरदौस खां, फखर भाई, याहिया खां, डा. सानंद सिंह, पवन राय ने ईद की मुबारकबाद दी।