गाजीपुर: जिला अस्पताल के ओपीडी बंद होने से मरीज परेशान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अस्पतालों में जिला अस्पताल सहित सभी ओपीडी पूरी तरह से बंद कर दी गयी है। इसकी वजह से मरीजों का इलाज नहीं हो पा रही है, वहीं सबसे ज्यादा दिक्कते गभीर मरीजों को हो रही है। इन मरीजों को ओपीडी से सलाह नहीं मिल पा रही है। सबसे अधिक परेशानी डायबिटीज, कैंसर, ब्लड प्रेशर, एचआइवी के मरीजों को हो रही है।
गोराबजार स्थित जिला अस्पताल में ओपीडी बंद है। जिससे मरीजों का इलाज नहीं हो पा रही है। वहीं सीएचसी व पीएचसी पर भी ओपीडी बंद की गयी है। सभी केंद्रों पर इमरजेंसी सेवाए चल रही है। जिला अस्पताल के ओपीडी में प्रतिदिन एक हजार से पंद्रह सौ मरीजों का इलाज होता था। इसके बंद होने से शहर से लेकर गांव तक मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कई मरीज ऐसे है, जिनकी डाक्टरों के सलाह से दवाएं चलती है। जो इस समय बंद है।
टीवी के मरीजों का इलाज बेहाल
जनपद में चार हजार तीन सौ पैतालिस मरीज है। इनके महीने दो महिने पर ओपीडी में चेकअप में की जाती है। वहीं ओपीडी में आने वाले मरीजों के इलाज के दौरान जांच होने पर भी टीवी के मरीज पाए जाते है। इनकी तत्काल दवा शुरू हो जाती है।
एसटीएलएस के कर्मी घर-घर पहुंचाते है दवा
टीवी के मरीजों के घर स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवाएं भेजी जा रही है। सीनीयर टियूबर लैबोरैट्री सुपरवाइजर (एसटीएलएस) के कर्मी दवा घर घर पहुंचाते है। एसटीएलएस के कर्मियों के पास जिले के मरीजों की सूची स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जाती है।