पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बिगड़े बोल, PM मोदी पर की अभद्र टिप्पणी, PM केयर फंड की उड़ाई खिल्ली
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लॉकडाउन के बाद भी गाजीपुर के पड़राव गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में बुधवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की एक सभा हुई। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पीएम नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने देश के उद्योगपतियों का करीब 68 हजार करोड़ रुपये माफ किया है। अगर वह पैसा हमे मिलता, तो सभी को एक-एक करोड़ रुपये बांट दिया होता।
उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी पर लॉकडाउन लागू किए जाने और लोगों की मदद के लिए कोष बनाने की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि इस कोष में करोड़ों रुपये जमा हो रहा है, लेकिन कहां जा रहा है? यह पता नहीं चल रहा है। केवल वही पैसा लोगों में बांट दिया जाता, तो यह महामारी ही ख़त्म हो जाती।
जब लोगों ने मनरेगा की चर्चा की तो कहा कि जब-जब कार्ड बनाया गया, तो तुम लोगों ने हस्ताक्षर क्यों किया। इसके लिए जिम्मेदार तुम्हीं लोग हो। दो वर्ष से इसका खेल चल रहा है। पूर्व मंत्री ने कहा कि बहुत खुश होकर उसको वोट तुम लोगों ने दिया। अब से संभल जाओ नहीं तो पूरा नाश कर देगा। यह मामला केवल यहीं का नहीं हर जगह का है। सभा में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया।