Today Breaking News

गाजीपुरः विधायक के तथाकथित रिश्तेदार का अश्लील ऑडियो वायरल, महिला ने पुलिस से शिकायत की

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। जनपद के एक विधायक के तथाकथित रिश्तेदार का अश्लील ऑडियो पिछले छह दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला से फोन पर बात कर रहा युवक खुद को विधायक का रिश्तेदार बता रहा है। हालांकि विधायक ने युवक के बारे में अनभिज्ञता जताई है। युवक महिला को तरह-तरह का झांसा भी दे रहा है।

महिला ने बिरनो थानाध्यक्ष सलील स्वरूप आदर्श से शुक्रवार को फोन से शिकायत कर युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। बिरनो थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस से शिकायत की कि उसके पति की तबीयत खराब है और उनका इलाज चल रहा है। 20 अप्रैल की रात 8:50 बजे उसके मोबाइल पर दो नंबर से कॉल आया।

उसने आरोप लगाया है कि कॉल करने वाले ने उनसे अश्लील बातें कीं। इसका आडियो भी उसके पास है। इससे वह काफी आहत हुई है। उन्होंने मोबाइल से बात करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला ने फोन से शिकायत दर्ज कराई है। ऑडियो में किसी अश्लील शब्द का प्रयोग नहीं है। दोनों को शनिवार को थाने बुलाया गया है। पूरे आडियो की जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
'