नोएडा में फंसे छात्रों को घर भेजने की प्रक्रिया शुरू, बोटैनिकल गार्डन से बसें रवाना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नोएडा. नोएडा में रह रहे छात्रों को उनके पैतृक निवास भेजने के लिए रविवार से प्रक्रिया शुरू हो गई है। सेक्टर 38ए स्थित बोटैनिकल गार्डन से छात्रों को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट ले जाया जा रहा है। इसके बाद वहां से अलग-अलग शहरों में जाने वाले छात्रों को अलग-अलग बसों से भेजा जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक, बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से बसें छात्रों को लेकर जा रही हैं। सबसे पहले छात्रों को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट भेजा जा रहा है। इसके बाद अलग-अलग जिलों के लिए बसें रवाना की जाएंगी।
अधिकारियों ने बताया कि गौतमबुद्धनगर जिले से 51 बसें उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में छात्रों को लेकर जाएंगी। 51 बसों में 1184 छात्र सवार होंगे। इन सभी को रात करीब 10 से 11 बजे के बीच बसों में बैठाकर रवाना किया जाएगा।
जिला प्रशासन की बैठक में हुआ था फैसला
इससे पहले शुक्रवार देर रात हुई जिला प्रशासन की बैठक में तय किया गया कि नोएडा डिपो से करीब 1200 छात्रों को उनके घर पहुंचाया जाएगा। इसके लिए गाजियाबाद व नोएडा डिपो की बसों को लगाया जाएगा। इसको लेकर रोडवेज के अधिकारियों ने चालक व परिचालकों को तैयार रहने के निर्देश दे दिए थे।
इस निर्देश के बाद बसों को भी सैनिटाइज करने का काम शुरू हो गया था। जानकारी के मुताबिक छात्रों की स्क्रीनिंग के बाद उन्हें एक प्रमाणपत्र सौंपा जाएगा। इसे उन्हें अपने जिले के प्रशासन को दिखाना होगा जहां से उन्हें अपने घरों को रवाना किया जाएगा। लंबी दूरी के इलाकों में जाने वाले छात्रों के लिए गाजियाबाद डिपो से डीजल संचालित बसें आई हैं। वहीं 200 से 250 किलोमीटर की दूरी के इलाकों में जाने के लिए नोएडा डिपो की सीएनजी बसों को संचालित किया जा रहा है।
इससे पहले जिलाधिकारी ने ट्वीट कर बताया था कि जो छात्र अपने घर जाना चाहते हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर दें। इसके लिए डीएम ने एक लिंक भी शेयर किया था।