गाजीपुर: भतीजा ने डंडा से किया वार, चाचा की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गहमर थाना क्षेत्र के खुदरा पथरा गांव में सोमवार की देर शाम दो पट्टीदारों में भूमि बंटवारे का विवाद शुरू हो गया। कहासुनी के बाद एक पक्ष विवादित जमीन में बांस गाड़ने लगा। यह देख दूसरे पक्ष से उसके भतीजे ने चाचा के सिर पर डंडे से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने से देर रात उसकी मौत हो गई। दूसरे दिन सुबह इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
हमर थाना क्षेत्र के खुदरा पथरा गांव निवासी मदन यादव (46) का बड़ा भाई ददन यादव से जमीन बंटवारे का विवाद चल रहा था। सोमवार की सुुबह करीब नौ बजे मदन उसी जमीन में बांस गाड़ रहा था। इसी बीच उसका भतीजा देवेंद्र यादव विरोध करते हुए कहासुनी करने लगा। मामला शांत होने के बजाय बढ़ता ही गया। इसी बीच भतीजे ने डंडे से चाचा मदन के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के लोग ग्रामीणों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा ले गए। हालत में सुधार होने पर घर लेकर चले आए। इसी बीच देर शाम हालत बिगड़ने लगी। परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आ रहे थे। तभी रास्ते में मौत हो गई। परिजन जैसे ही शव लेकर घर पहुंचे, कोहराम मच गया। पत्नी संजू देवी, मां मीरा देवी चीख-पुकार करने लगी।
पत्नी रोते-रोते कभी पूरी तरह से शांत हो जा रही थी, तो कभी अपने बच्चों प्रिंस (08) और पिंकी (06) का चेहरा देख दहाड़े मारकर चीखने-चिल्लाने लग रही थी। इस बीच सांत्वना देने वालों की आंखें भी डबडबा जा रही थीं। मंगलवार की सुबह पुलिस ने घटना के संबंध में परिवार वालों से पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के भाई महेंद्र यादव की तहरीर पर देवेंद्र यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।