गाजीपुर: रिश्वत मांगने के मामले में नायब दरोगा निलंबित, एसपी ग्रामीण की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले एसपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने में रिश्वत मांगने के आरोप की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद शुक्रवार को बिरनो थाने के नायब दरोगा हंसराज को निलंबित कर दिया। थाना क्षेत्र के सिहाबारी गांव निवासी अमरजीत चौहान ने बुधवार को एसपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह को पत्र देकर क्षेत्रीय दरोगा पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था।
एसपी को दिए गए पत्र में उसने बताया कि मैं अपने मकान में एक और कमरा बनवा रहा था, जिस पर पट्टीदार ने आपत्ति जताते हुए बिरनो थाने में प्रार्थना पत्र दिया कि मेरा खेत इनके घर में जाता है। इस पर नायब दरोगा ने काम रोकवा दिया। विपक्षी को एक सप्ताह में पैमाइश करवाने या फिर कोर्ट से स्टे दिखाने की बात कही।
विपक्षी ने नियत समय तक पैमाइश नहीं करवाई तो मैं फिर नायब दरोगा से मिला, तब उन्होंने दस दिन और काम बंद करने की बात कही। एक महीने बीतने के बाद जब मैं नायब दरोगा से मिला और कहा कि मेरा मकान चालीस वर्ष पहले का बना है, मैं उसके ऊपर कमरा बनवा रहा हूं। इस पर आपत्ति क्यों है।
दरोगा ने कहा कि मैं सब जानता हूं। तुम 20 हजार रुपए दो और जाकर घर बनाओ। बहुत सिफारिश करने पर दरोगा 10 हजार रुपए देने के लिए दबाव बना रहे हैं। शुक्रवार को दोनों पक्षों के बयान लेने के बाद एसपी ग्रामीण ने अपनी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह को सौंप दी। रिपोर्ट मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने नायब दरोगा हंसराज को निलंबित कर दिया।