लॉकडाउन में गुजरी पहली ट्रेन, रेल अधिकारी व कर्मियों संग RPF व GRP, सफाई कर्मियों ने तालियां बजाकर स्वागत किया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मीरजापुर : लॉकडाउन के दौरान पहली ट्रेन 12 सौ श्रमिकों को लेकर जयपुर-पटना श्रमिक स्पेशल ट्रेन मीरजापुर रेलवे स्टेशन से गुजरने पर प्लेटफार्म पर तैनात रेल अधिकारी व कर्मियों संग आरपीएफ व जीआरपी, सफाई कर्मियों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इस दौरान डिप्टी स्टेशन मास्टर सत्यरूपा ने हरी झंडी दिखाई। हालांकि ट्रेन मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर नहीं रूकी लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे।
लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों को उनके घरों तक छोड़ने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर रेलवे बोर्ड ने एक अप्रैल से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की थी। इसी क्रम में शुक्रवार की रात जयपुर से 24 कोच वाली पटना श्रमिक स्पेशल ट्रेन (09771) जयपुर से चली। दूसरे दिन सुबह लगभग 10.16 बजे प्लेटफार्म नंबर दो से ट्रेन जब जाने की सूचना मिली तो सभी अलर्ट हो गए। ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म दो से गुजरने को हुई तो डिप्टी स्टेशन मास्टर हरी झंडी लेकर तैनात हो गई। इसके बाद स्टेशन अधीक्षक रवींद्र कुमार, आरपीएफ प्रभारी रजनीश राय, जीआरपी प्रभारी उदयशंकर कुशवाहा प्लेटफार्म पर अपने पुलिस कर्मियों संग प्लेटफार्म पर शारीरिक दूरी बनाते हुए खड़े हो गए और जैसे ही ट्रेन दिखी सभी ने तालियां बजाना शुरू कर दिया। हालांकि कुछ ही पल में ट्रेन पीडीडी जंक्शन के लिए निकल गई।
24 कोच वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन के प्रत्येक कोच में पचास-पचास श्रमिकों को बैठाया गया था। साथ ही शारीरिक दूरी के मद्देनजर एक सीट छोड़कर दूसरे सीट पर ही बैठाया गया था। मीरजापुर के लिए कोई व्यक्ति नहीं थे लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर सभी तैनात रहे।- रवींद्र कुमार, स्टेशन अधीक्षक मीरजापुर।