श्रमिकों को मनरेगा में ज्यादा से ज्यादा काम दिलाएं : CM योगी आदित्यनाथ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मनरेगा के तहत कराए जा सकने वाले कार्यों को चिन्हित करते हुए एक व्यापक कार्ययोजना बनायी जाए। इससे कामगारों व श्रमिकों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने में सुविधा होगी।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को लोक भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश वापस आने वाले कामगारों-श्रमिकों की क्वारंटीन सेन्टर में स्क्रीनिंग की जाए। क्वारंटीन सेन्टर पर स्किल मैपिंग कार्य को जारी रखते हुए कामगारों-श्रमिकों का दक्षता संबंधी संपूर्ण विवरण संकलित किया जाए। कम्युनिटी किचन के माध्यम से कामगारों श्रमिकों सहित समस्त जरूरतमंदों के लिए पर्याप्त एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन के प्रबन्ध जारी रखे जाएं। स्क्रीनिंग में स्वस्थ पाए गए कामगारों-श्रमिकों को खाद्यान्न किट उपलब्ध कराते हुए होम क्वारंटीन के लिए घर भेजा जाए। होम क्वारंटीन की अवधि में इन्हें 1 हजार रुपये का भरण-पोषण भत्ता प्रदान किया जाए।
सीएम ने जिलाधिकारियों को क्वारंटीन सेन्टर तथा कम्युनिटी किचन की साफ-सफाई, सुरक्षा तथा अन्य व्यवस्थाओं का सतत् निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मास्क का इस्तेमाल न करने वाले लोगों का चालान करने के साथ ही, उन्हें उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा निर्मित मास्क उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में मनरेगा के तहत कराए जा सकने वाले कार्यों को चिन्हित करते हुए एक कार्ययोजना बनायी जाए, जिससे कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने में सुविधा हो।
यूपीसीडा की योजनाओं में कामगारों को रोजगार दें
मुख्यमंत्री ने ट्रांस गंगा सिटी प्रोजेक्ट-उन्नाव, सरस्वती हाई-टेक सिटी प्रोजेक्ट-प्रयागराज, प्लास्टिक पार्क-दिबियापुर, फूड पार्क-बहेड़ी इण्डस्ट्रियल एरिया, परफ्यूम पार्क-कन्नौज, मुरादाबाद विशेष आर्थिक परिक्षेत्र आदि परियोजनाओं का काम तेज करने को कहा है। उन्होंने कहा कि यूपीसीडा की परियोजनाओं में कामगारों को रोजगार दिलाने की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने गुरुवार शाम को यूपीसीडा के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने वर्तमान समय की आवश्यकतानुसार यूपीसीडा की विभिन्न नीतियों व नियमों में संशोधन के प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निवेशकों की आवश्यकताओं के मद्देनजर लैण्ड बैंक बनाने का काम करें।