Today Breaking News

ट्रकों और निजी वाहनों से आ रहे प्रवासी कामगार बने चुनौती, सीमा पर फार्म भरवाकर दिया गया प्रवेश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ, लॉकडाउन में परेशान प्रवासी कामगारों का ट्रकों और निजी वाहनों से आने का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश की कई सीमाओं से पैदल व दोपहिया वाहनों से भी लोग घुसने का प्रयास कर रहे हैं। इन हालात ने पुलिस व प्रशासन की चुनौतियां भी बढ़ा दी हैं।

राजस्थान सीमा पर पुलिस के बीच तकरार की स्थिति भी सामने आ चुकी है। खासकर मुंबई से भाड़े के ट्रक व निजी वाहनों में कामगार बड़ी संख्या में आ रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि इन हालात को देखते हुए झांसी व प्रयागराज की सीमा पर ट्रक व चौपहिया वाहनों से आए लोगों को एक फार्म भरवाने व उनका पूरा ब्यौरा दर्ज करने के बाद संबंधित जिलों में जाने की अनुमति दी गई है। संबंधित जिलों को भी इन प्रवासियों की आने की सूचना देकर उन्हेंं क्वारंटाइन कराया जा रहा है। हालांकि किसी भी सीमा पर पैदल अथवा दोपहिया वाहन से आने वालों का प्रवेश न दिए जाने के कड़े निर्देश हैं।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर ट्रकों व निजी वाहनों को भी अभी आने की अनुमति नहीं दी गई है। दिल्ली व हरियाणा की सीमाएं अभी पूरी तरह से सील रखी गई हैं। कानून-व्यवस्था की स्थिति व जिलों के क्वारंटाइन सेंटरों को देखते हुए प्रवासियों की वापसी को लेकर निर्णय लिए जा रहे हैं। ताकि कहीं व्यवस्था न बिगड़े। डीजीपी मुख्यालय ने दूसरे राज्यों से पैदल आने वालों पर खासकर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। सीमाओं पर पूरी चौकसी बरती जा रही है।
'