विवाहिता की अपने कमरे में ही जलकर मौत, पति झुलसा, उसी पर हत्या का आरोप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, भदोही के सुरियावां में शनिवार की रात एक विवाहिता की अपने ही कमरे में जलकर मौत हो गई। पति भी झुलस गया है। अस्पताल पहुंचे विवाहिता के भाई ने बहन को जलाकर मारने का आरोप लगाया है। उसके अनुसार अवैध संबंधों के कारण वारदात को अंजाम दिया गया है। झुलसे पति को वाराणसी रेफर कर दिया गया। सीओ भदोही भूषण वर्मा के अनुसार विवाहिता के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
नगर के वार्ड नंबर सात इंदिरा नगर निवासी शमशेर अली अपनी पत्नी अमीना बेगम के साथ शनिवार की रात खाना खाने के बाद कमरे सोने चले गए थे। भोर में लोगों ने कमरे से धुआं उठता देखा। कमरे के बाहर पहुंचे तो शमशेर की कराह सुनाई पड़ी। पड़ोसियों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देख सन्न रह गए।
अमीना बुरी तरह झुलसी हुई पड़ी थी और पति शमशेर दर्द से कराह रहा था। तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने एम्बुलेंस से दोनों को सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने अमीना को मृत घोषित कर दिया। शमशेर को वाराणसी रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी पर थाने पर पहुंचे अमीना के भाई ने तहरीर देकर शमशेर पर बहन को जलाकर मारने का आरोप लगाया। कहा कि एक महिला से अवैध संबंधों के कारण अमीना को प्रताड़ित करते थे।प्रभारी निरीक्षक के अनुसार हर एंगल से जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर शमशेर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।