Today Breaking News

गाजीपुर: महाहर धाम मंदिर सेवा समिति ने कोरोना राहत कार्यो के लिए डीएम को सौंपा एक लाख रूपये का चेक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर वैश्विक महामारी कोरोना से संघर्ष में जहां समाजसेवी संस्थाओं तथा लोगों द्वारा लगातार  राहत सामग्री वितरित किया जा रहा है। भोजन बांटने का दौर चल रहा है। वहीं मंदिर समितियों ने भी जनता और सरकार की सेवा में खुलकर हाथ बंटा रही है। गाजीपुर जनपद मे ऐतिहासिक महत्व के प्रमुख धार्मिक स्थल महाहर धाम मंदिर के व्यवस्था में सहयोगी शिवमन्दिर सेवा समिति, महाहर के अध्यक्ष जितेंद्र नाथ पांडेय के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य से उनके कार्यालय पर मिला और उन्हें पुलिस अधीक्षक डा ओमप्रकाश सिंह के उपस्थिति में वैश्विक महामारी कोविड19 से संघर्ष में मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 100000/-(एक लाख रुपए) का योगदान एकाउंट पेयी चेक के माध्यम से सौंपा।  

इस अवसर पर जितेन्द्र नाथ पांडेय ने कहा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति सदैव वसुधैव कुटुंबकम् की रही है। और यह सिद्धांत, विचार देश के लाखों करोड़ों जिन्दगीयों के लिए भावनात्मक रूप से लगातार सामान्य दिनों में भी सहयोग प्रदान करती रही है। तो आज हमारा पुरा देश एकता के साथ इस वायरस संक्रमण से संघर्ष कर रहा है लोग घरों में रहकर सरकार का सहयोग कर रहे हैं निश्चित हम अपने इस तपोबल प्रवृत्ति के दम पर बहुत जल्द संक्रमण युक्त इस महामारी पर विजय प्राप्त कर लेंगे। इस अवसर पर शिवमन्दिर सेवा समिति के कोषाध्यक्ष रामबचन सिंह, विरेन्द्र सिंह, प्रवीण पटवा, शशिन्द्र कुमार सिंह, शिवलाल यादव एवं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा मौजूद रहे।
'