कंटेनमेंट जोन में क्या मिलेगी छूट, CM योगी ने लिस्ट तैयार करने के दिए आदेश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। कोरोना वायरस को खत्म करने के उद्देश्य से लगाया गया लॉकडाउन का चौथा चरण सोमवार से शुरू हो गया। लॉकडाउन 4 के संबंध में केंद्र सरकार की तरफ से कल ही एडवाइजरी जारी कर दी गई थी। उसको ध्यान में रखते हुए अब प्रदेश सरकार अपनी गाइडलाइंस जारी करेगी। सोमवार काे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी टीम 11 की बैठक में इसी पर चर्चा की।
सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं लॉकडाउन के संबंध में भारत सरकार की नवीनतम एडवाइजरी का अध्ययन किया जाए। यह तय किया जाए कि कंटेंमेंट जोन में क्या-क्या छूट दी जा सकती है। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि जल्द से जल्द इसकी कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कोविड 19 से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने तथा देश को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपए की निवेश आर्थिक पैकेज की प्रदेश की कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते ही प्रवासी मजदूरों को भोजन व पानी उपलब्ध कराया जाए। इसके बाद उनकी स्क्रीनिंग करते हुए उन्हें सुरक्षित व सम्मानजनक ढंग से उनके घर तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि बॉर्डर क्षेत्र के साथ-साथ टोल प्लाजा, एक्सप्रेसवे और प्रमुख चौराहों पर प्रवासी श्रमिकों के लिए भोजन व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुनिश्चित किया जाए कि लोग पैदल बाइक की व्हीलर ट्रक आदि जैसी असुरक्षित साधनों से यात्रा न करें। इसके लिए पुलिस द्वारा सघन चेकिंग चलाकर लोगों को जागरूक करने पर को कहा।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि परिवहन निगम जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए प्रवासी मजदूरों की यात्रा सुनिश्चित कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर तथा कम्युनिटी किचन की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखा जाए मैं साफ-सफाई तथा सुरक्षा के समुचित प्रबंध हो।