Today Breaking News

LockDown 3.0: नासिक से विशेष ट्रेन से लखनऊ पहुंचे 847 अप्रवासी कामगार अपने घरों को रवाना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ, कोरोना वायरस के संक्रमण में लॉकडाउन के कारण अपने घरों से हजारों किलोमीटर दूर फंसे आठ सौ से अधिक अप्रवासी कामगार विशेष ट्रेन से महाराष्ट्र के नासिक रोड रेलवे स्टेशन से लखनऊ पहुंचे। इन सभी ने लखनऊ रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद एक स्वर से पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की सराहना की।

नासिक रोड रेलवे स्टेशन से लखनऊ पहुंचने वाले इन सभी अप्रवासी श्रमिकों का मेडिकल चेपअप किया गया। स्कैनिंग के बाद इन सभी को रेलवे स्टेशन प्रांगण में ही नाश्ता का पैकेट प्रदान किया गया। इस दौरान रेलवे व जिला प्रशासन के साथ ही परिवहन विभाग व स्वास्थ्य विभाग की टीमें काफी मुस्तैद थीं। इन सारी प्रक्रिया के बाद इन सभी को विशेष बसों से उनके जिलों के लिए रवाना किया गया। जहां पर यह सभी लोग 14 दिन पर क्वारंटाइन होम में रहने के बाद अपने-अपने घर जाएंगे।


नासिक से आए सभी यात्रियों को मेडिकल चेकअप के बाद बसों में बैठाया गया। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने इन सभी को इनके जिलों तक पहुंचाने के लिए 27 बसों का बेड़ा लगाया। बस में शारीरिक दूरी का पालन की प्रक्रिया के तहत इन सभी अप्रवासी कामगारों को बैठाया गया। एक बस में अधिकतम 25 से 28 यात्रियों को बैठाया गया। बस में भी इनको पानी के साथ भोजन का पैकेट दिया गया है। मास्क के साथ ही यात्रियों को रवाना किया गया। इन सभी ने यूपी सरकार का धन्यवाद अदा किया।

इससे पहले नासिक रोड रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन संख्या 021 21 लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इसमें सवार सभी यात्रियों को एक-एक करके बाहर निकाला गा। इनकी जांच के लिए तैयार मेडिकल टीम ने स्कैनिंग की।  


'