कोविड-19 अस्पतालों में मोबाइल फोन रखने पर योगी सरकार ने रोक हटाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लेवल टू और लेवल थ्री के कोविड-19 अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में मरीजों के मोबाइल फोन रखने पर प्रतिबंध का आदेश सरकार ने वापस ले लिया है। इस आदेश की तीखी आलोचना के बाद यूपी सरकार ने रविवार को नया आदेश जारी कर कुछ शर्तों के साथ आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित रोगी और स्वास्थ्य कर्मियों को मोबाइल फोन रखने की अनुमति दे दी है। एक दिन पहले ही महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा ने कोविड-19 अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में मोबाइल फोन प्रतिबंधित कर दिया था।
सरकार ने वापस लिया कोविड-19 अस्पतालों में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश। अब कोरोना संक्रमित मरीज आइसोलेशन वार्ड में मोबाइल फोन इस्तेमाल कर सकेंगे। कल ही महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा में मोबाइल फोन प्रतिबंधित कर दिया था। इस आदेश की सभी ने तीखी आलोचना की थी।
तीखी आलोचना के बाद यूपी सरकार ने कोविड-19 अस्पतालों में मोबाइल फोन रखने पर रोक हटाई pic.twitter.com/MuPuNL7mGv— Ghazipur News (@GhazipurNewsIn) May 24, 2020
बता दें कि शनिवार को यूपी सरकार ने आदेश जारी कर मोबाइल से संक्रमण फैलने के खतरे के चलते लेवल टू और लेवल थ्री के कोविड-19 अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में मरीजों के मोबाइल फोन रखने पर प्रतिबंध लगा दिया था। महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण डॉक्टर के के गुप्ता ने आदेश जारी कर लेवल टू के सभी 75 और लेवल थ्री के सभी 25 अस्पतालों में दो-दो मोबाइल फोन रखने के निर्देश दिए हैं। इन सभी अस्पतालों के इंचार्ज को निर्देशित किया गया था कि वे मोबाइल नंबर की सूची भर्ती मरीजों के परिवारीजनों और महानिदेशालय को जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं, जिससे कि मरीजों की बात परिवार से होती रहे।
दरअसल, कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती मरीज बीते दिनों तरह-तरह की शिकायत लेकर मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल कर रहे थे। इसके चलते इस पर रोक लगाई गई थी। फिर शनिवार को नए आदेश के तहत वार्ड में इंचार्ज के पास दो मोबाइल फोन मौजूद रहेंगे और इनके नंबर मरीजों के परिवारीजन व अधिकारियों के पास रहेंगे। अब मरीज से उनके परिवारीजन वार्ड इंचार्ज के पास मौजूद मोबाइल फोन पर बात कर सकेंगे। इन आदेशों की आलोचना के बाद रविवार को नया आदेश जारी कर कोरोना संक्रमित रोगी और स्वास्थ्य कर्मियों को मोबाइल फोन रखने की अनुमति दे दी गई है।