कोरोना ड्यूटी से लौटे डॉक्टर को मकान मालिक ने पीटा, दो गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, देवरिया. देवरिया में जिला अस्पताल में बने क्वारंटीन सेंटर के प्रभारी चिकित्सक को उनके मकान मालिक ने कोरोना फैलाने का आरोप लगाते हुए पीट दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए मकान मालिक व एक सभासद पति को गिरफ्तार कर लिया है। चिकित्सक का आरोप है कि मकान मालिक पहले से ही उन पर कमरा खाली करने का दबाव बना रहा था।
जिला चिकित्सालय में कोविड 19 के क्वारंटीन सेन्टर के प्रभारी डॉ. राजीव रंजन रामनाथ देवरिया में दिलीप पासवान की मकान में किराए पर रहते हैं। सोमवार की रात मकान मालिक मोहल्ले के सभासद के पति के साथ उनके कमरे में आया। दोनों ने उनसे कमरा खाली करने को कहा। इसका चिकित्सक ने विरोध किया तो मारने-पीटने लगे। यही नहीं चिकित्सक का आरोप है कि मकान मालिक व उसके साथ आए लोगों ने उनके ऊपर कोरोना फैलाने का भी आरोप लगाया। कोतवाली पुलिस ने चिकित्सक की तहरीर पर मकान मालिक दिलीप पासवान, सभासद के पति नन्हे पासवान और तीन अज्ञात के खिलाफ के खिलाफ 323, 504, 506, 333, 353, 188, 269, 270 आईपीसी व 51 (बी) आपदा प्रबंधन अधिनियम के साथ ही महामारी अधिनियम 1897 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने मकान मालिक व सभासद पति को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में पुलिस ने चिकित्सक की तहरीर पर केस दर्ज करते हुए आरोपी मकान मालिक व सभासद के पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। किसी भी कोरोना वारियर्स के साथ अभद्रता क्षम्य नही है।-डॉ. श्रीपति मिश्र, एसपी