हर गांव-गली पर रहे नजर, चुपके से न आ जाए कोई कोरोना संक्रमित: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिना स्वास्थ्य परीक्षण या क्वारंटाइन के चोरी-छिपे घर पहुंच रहे लोगों से खतरा ज्यादा बढ़ गया है। मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए हैं कि निगरानी तंत्र को मजबूत कर हर गांव-गली पर नजर रखें कि कोई भी अवैध ढंग से या चोरी-छिपे न पहुंचे। इसके अलावा पैदल, साइकिल या अन्य निजी साधनों से यात्रा करने वालों को रोककर स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और क्वारंटाइन में भेज दें। मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के दौरान कहा कि अगले दस दिनों में बाहर से प्रदेश में बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार और श्रमिक आएंगे, इसलिए हर स्तर पर विशेष सावधानी और सतर्कता बरतते हुए पूरी जवाबदेही के साथ कार्य किया जाए। क्वारंटाइन सेंटरों में साफ-सफाई के बेहतर प्रबंध होने चाहिए। योगी ने कहा कि कोई भी पैदल, साइकिल या बाइक आदि से यात्रा न करें। ऐसे लोग जहां भी मिलें, उन्हेंं वहीं रोककर उनका नाम पता आदि विवरण दर्ज कर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उनके जिलों में क्वारंटाइन के लिए भेजा जाए। उन्होंने प्रवासी कामगार व श्रमिकों के साथ हर स्तर पर सम्मानजनक व्यवहार के निर्देश दिए।