Today Breaking News

गाजीपुर: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खुलेगी कठवामोड सब्जी मंडी, बनी सहमति

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कठवामोड बाजार में 35 वर्षो से मंगलवार और शनिवार को सब्जी की मंडी क्षेत्र के पचासो गावो के किसान लगाते आ रहे थे। अचानक पिछले शनिवार को पुलिस ने कोरोना महामारी के नाम पर सब्जी बाजार बंद करा दिया और और बिना दुकानदारों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा किये हुए साप्ताहिक बंदी का एलान शनिवार को कर दिया। ततपश्चात कुछ सक्रिय बाजार के दुकानदारों ने जनप्रतिनिधियों को इस मामले से अवगत कराया तो तत्काल क्षेत्र के प्रधान और जिला पंचायत सदस्य इकठ्ठा हो कर एक बैठक किये और पुलिस के तानाशाही रवैये पर रोष व्यक्त किये । फिर पुलिस चौकी प्रभारी के पास जनप्रतिनिधियो के साथ बाजार के काफी संख्या में लोग पहुचे और बातचीत कर किसानों के साथ पुलिस के किये गए अभद्रता की जानकारी देने के बाद शनिवार को बाजार खुले रहने और लोगो को प्रताड़ित न करने की बात कही गयी। चर्चा के बाद बाजार खोलने की बात पर सहमति बनी। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की सख्त हिदायत भी दी गई। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अजय यादव, चकफरीद ग्राम प्रधान पप्पू राय, चकताहा ग्राम प्रधान हरि बिन्द,फतेहपुर अटवा ग्राम प्रधान कैलाश यादव, लखमीपुर ग्राम प्रधान विजय यादव, शक्करपुर ग्राम प्रधान बब्बन यादव, पूर्व प्रधान रामायण यादव सहित सैकड़ों बाजार के लोग उपस्थित थे।

'