जौनपुर नगर पालिका में सैनिटाइजर टनल का हुआ लोकार्पण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. नगर पालिका परिषद में सैनिटाइजर टनल का नगर पालिका के अध्यक्ष शिव गोविद साहू एवं अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि इस टनल का निर्माण नगर पालिका परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सफाई कर्मियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए किया गया है। इसी के साथ सफाई कर्मचारियों को लगातार पांचवीं बार माउथ मास्क, हैंड सैनिटाइजर एवं हैंड ग्लव्स के साथ पीपीई किट भी प्रदान किया गया। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि पालिका परिषद के कर्मचारी अपना जीवन दांव पर लगाकर जो सेवा कार्य कर रहे हैं उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। पालिका परिषद उन्हें स्वस्थ और सुरक्षित रहने के लिए जो भी एहतियाती कदम है सदा उठाता रहेगा। इस मौके पर रामानुज शुक्ला, शिवानंद वास्को, अरविद त्रिवेदी, ओंकार मिश्रा, ज्ञान प्रकाश, विशंभर दुबे, अरविद कुमार, जंगल दास आदि मौजूद थे।