गाजीपुर: व्यवसायियों को दी गई लॉकडॉउन में दुकान खोलने की जानकारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद। लॉकडॉउन में सोशल डिस्टेंसिंग का लगातार हो रहे उल्लंघन को देखते हुए प्रशासन ने कासिमाबाद एवं आसपास के बाजारों को सोमवार को पूरी तरह से बंद करा दिया। इसके बाद थाना परिसर में दोपहर को हुई व्यवसायियों के साथ बैठक में उप जिलाधिकारी कासिमाबाद ने सब्जी की बाजार को छोड़कर सभी प्रतिष्ठानों को खुलने की समय में काफी बड़ा परिवर्तन किया है। इसको लेकर व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है।
मालूम हो कि जिले में दो करोना का केस मिलने के बाद जिला प्रशासन एक बार फिर सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर काफी चिंतित नजर दिख रहा है। सोमवार को पूरी तरह कासिमाबाद बाजार को माइक से अलाउंस करके बंद करा दिया गया। इसी तरह आसपास की चट्टियों को भी बंद करा दिया गया। प्रशासन द्वारा थाना में व्यवसायियों की बुलाई गई। बैठक में उप जिला अधिकारी कासिमाबाद रमेश मौर्य ने दुकानों को खोलने का समय में बड़ा बदलाव करते हुए सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि सब्जी की दुकानें पूर्व की तरह सुबह सात से दस बजे तक खलेगी।
किराना स्टोर सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगे। इसी प्रकार आभूषण एवं रेडीमेड से जुड़े दुकानें मंगलवार, बृहस्पतिवार और रविवार को खुलेंगी। जनरल स्टोर मंगलवार और बृहस्पतिवार को खुलेंगे । मिठाई एवं चाय आदि की दुकान एक-एक दिन के अंतराल के बाद खुलेगी। कृषि एवं उनसे संबंधित यंत्र की दुकानें सप्ताह में दो दिन खुलेंगी। कहा कि निर्देशों का पालन जो नहीं करेगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह सहित सैकड़ों दुकानदार एवं व्यवसायी उपस्थित रहे। उधर, बैठक से लौटने के बाद व्यवसायी आपस में बातें करते रहे कि लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने वाली पुलिस ने व्यवसायियों की बैठक में खुद इसकी धज्जियां उड़ाईं।