गाजीपुर: पत्नी के बाद पति ने भी तोड़ा दम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जंगीपुर। मध्य प्रदेश के गुना में स्थित अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे राजेश प्रजापति की भी बीते सोमवार को सांसे थम गए। मंगलवार को उसका शव देवकठिया में उसके घर लाया गया। मृत पिता के शव के साथ घायल बच्चों को भी लाया गया। हादसे में पहले पत्नी और बाद में पति के मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पूरे गांव में शोक की चादर तन गई। मालूम हो कि थाना क्षेत्र के देवकठिया गांव निवासी प्रमोद पाल (24), दीपक प्रजापति (34) और राजेश प्रजापति भी पत्नी सीता देवी और बच्चों के साथ तथा नंदगंज थाना क्षेत्र के सहेड़ी निवासी अपने साला सुरेंद्र प्रजापति के महाराष्ट्र में रहकर काम करते था। लाकडाउन की वजह से काम बंद होने से सभी पिकअप से घर लौट रहे थे।
इसी दौरान 15 मई की शाम मध्यप्रदेश के गुना में पिकअप ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में प्रमोद पाल, दीपक प्रजापति, सीता देवी और उसके भाई सुरेंद्र प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि राजेश प्रजापति और उसका पुत्र किशन (4) तथा प्रीतम (6) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका उपचार स्थानीय चिकित्सालय में चल रहा था। सभी मृतकों का शव आने पर अंतिम संस्कार किया गया था। उपचार के दौरान जेश ने भी दम तोड़ दिया। शव आते ही घर में कोहराम मच गया। गांववासी शोक में डूब गए। दिल में घटना का दर्द लिए आपस में बातें करते हुए ऊपर वाले की इस बात के लिए दुहाई देते रहे हैं कि पहले पत्नी और बाद में पति की सांसे छीनने के साथ ही बच्चों के सर से माता-पिता का साया भी छीन लिया। इस संबंध में जंगीपुर प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र ने बताया कि गुना में उपचार के दौरान सोमवार को केशव प्रजापति के पुत्र राजेश प्रजापति ने भी दम तोड़ दिया। सोमवार को प्रशासन ने एम्बुलेंस से शव के साथ मृतक के घायल बच्चों किशन तथा प्रीतम को भी भेजवाया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया।