Today Breaking News

सोने ने रचा इतिहास, लॉकडाउन-4 के पहले दिन 48000 के करीब पहुंचा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. Gold-Silver Price Today 18th May 2020: लॉकडाउन 4 के पहले दिन सोना नए शिखर पर पहुंच गया है। शुक्रवार को 10 ग्राम सोने की कीमत ऑलटाइम हाई  47067 रुपये पर पहुंच गई थी। यह रिकॉर्ड भी आज टूट गया।  24 कैरेट सोने का भाव सोमवार सुबह 881रुपये उछल कर 47948 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। वहीं चांदी में  2480 रुपये का बड़ा उछाल आया। दोपहर तक सोने के भाव में थोड़ी सी नरमी आई, लेकिन रिकॉर्ड बरकरार रहा। 10 ग्राम सोना कारेाबार के अंत में 47861 रुपये पर था। वहीं चांदी की चमक और तेज होकर 3085 रुपये उछल गई। चांदी  48120 रुपये प्रति किलाग्राम पर पहुंच गई। 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 18 मई 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।

दोपहर इस भाव पर बिका सोना-चांदी
धातु18 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)13 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 9994786147067794
Gold 9954766946879790
Gold 9164384143113728
Gold 7503589635300596
Gold 5852799927534465
Silver 99948120 रुपये प्रति किलो450353085
वायदा बाजार में भी तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा बाजार में सोमवार को सोना 479 रुपये बढ़कर 47,860 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 479 रुपये या 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,860 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 12,881 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

सोने के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 469 रुपये या 0.99 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,038 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 9,121 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली के कारण मुख्यत: सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। हालांकि वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.95 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,773 डॉलर प्रति औंस हो गया। 

हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में लाभ
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में सोमवार को चांदी चार प्रतिशत की तेजी के साथ 48,585 रुपये प्रति किग्रा हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत 1,867 रुपये या चार प्रतिशत की तेजी के साथ 48,585 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 8,285 लॉट के लिए कारोबार हुआ।वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 3.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 17.71 डॉलर प्रति औंस हो गया। 

18 मई 2020 की सुबह इस भाव पर बिका सोना-चांदी
धातु18 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)13 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 9994794847067881
Gold 9954775646879877
Gold 9164392043113807
Gold 7503596135300661
Gold 5852805027534516
Silver 99947515 रुपये प्रति किलो450352480

लॉकडाउन में कई रिकॉर्ड बने और टूटे
पहली बार सोना 9 अप्रैल को 45201 रुपये के नए शिखर पर पहुंच गया। चार दिन बाद यह रिकॉर्ड टूट गया और 13 अप्रैल को सोना पहुंच गया 46034 रुपये प्रति दस ग्राम पर। सोने ने इस दिन  ऑल टाइम नया कीर्तिमान स्थापित किया, लेकिन 15 अप्रैल को यह भी ध्वस्त हो गया। सोना 46534 रुपये प्रति 10 ग्राम के एक और नए  शिखर पर पहुंच गया। यह भी रिकॉर्ड अगले ही दिन 16 अप्रैल को टूट गया और 10 ग्राम गोल्ड की कीमत हो गई 46928 रुपये।  इसके बाद 15 मई को सोना 47067 रुपये पर पहुंचकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।

क्या है गोल्ड 999
हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं। इन्ही अंकों में आपके सोने की शुद्धता का राज छुपा होता है। ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है। 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है। इसी तरह 23 कैरेट सोने पर 995, वहीं 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं। 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।
'