सर! मुझे प्यार में धोखा मिला है, मेरी रिपोर्ट दर्ज कीजिए
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर इश्क की कहानी भी अजीब होती है, जिसके चर्चे लोग करते नहीं थकते। कुछ इसी तरह की चर्चा बृहस्पतिवार को भी होने लगी, जब गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाने में एक प्रेमिका पहुंची। यहां पहुंची एक प्रेमिका ने प्यार में धोखा खाने पर प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पड़ताल करने में जुट गई है।
दरअसल, मऊ जिले के दोहरीघाट निवासी एक निजी विद्यालय में शिक्षिका के पद पर तैनात एक 28 वर्षीय युवती ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि दुल्लहपुर के दिलशाहपुर का निवासी एक युवक, जो प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है। चार साल पहले मऊ जनपद के घोसी में एक चिकित्सक के यहां इलाज के दौरान उससे पहली मुलाकात हुई थी।
यह धीरे-धीरे प्यार में बदल गया। बात शादी तक पहुंची, तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद मैंने उसे सबक सिखाने की ठान ली है। वह सीधे थाने पहुंची, वहां तैनात महिला कांस्टेबल अबालिका ने युवती की पूरी बात सुनी और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस संबंध में एसआई रामअनुग्रह पांडेय ने कहा कि तहरीर मिली है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।