Today Breaking News

गाजीपुर: घोसी सांसद अतुल राय के तत्‍वावधान में बंटा खाद्य सामग्री

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. घोसी सांसद अतुल राय के सौजन्य से जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री का वितरण जमानियां तहसील के स्टेशन अहीरौली, बजरंग कालोनी, प्रशांत कालोनी, हरिजन बस्ती में जारी रहा। कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन में जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री के साथ साथ मास्क व सेनेटाइजर का  वितरण घोसी के सांसद अतुल राय जी के सौजन्य से जमानिया विधानसभा के, जमानिया स्टेशन अहीरौली, बजरंग कालोनी,प्रशांत कालोनी, हरिजन बस्ती  में खाद्यान सामग्री वितरण किया गया। अतुल राय घोसी लोकसभा के सांसद है। वहां जरूरतमंदों की हर संभव मदद का मोर्चा उनके प्रतिनिधि गोपाल राय पिछले 33 दिनों से अनवरत बखूबी संभाले हुए है। एक परिवार के खाद्य सामग्री के पैकेट में 5 किलो चावल, 5 किलो आटा, 500 ग्राम दाल, सरसो तेल की बोटल, मसाला, नमक का पैकेट एंव साबुन व मास्क है। सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय ने कहा कि जब तक लॉकडाउन रहेगा पूरे घोसी लोकसभा के अलावा गृह जनपद गाजीपुर में जरूरतमंदों की हर संभव मदद के साथ साथ खाद्य सामग्री हम वितरित करते रहेंगे। वितरण करने वालो में विनित राय, सरफराज अंसारी, राहुल वर्मा, मनीष यादव, विशाल पासवान, बंटी सिंह, मुकेश सिंह व नितेश राय थे।

'