Today Breaking News

गाजीपुर: मारपीट में घायल युवक की मौत, तनाव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गहमर कोतवाली क्षेत्र के रायसेनपुर तिलहठा गांव में पांच दिन पूर्व हुई मारपीट में घायल ज्वाला सिंह की उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। इससे गांव में तनाव व्याप्त हो गया है। वहीं एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सोमवार को गांव के सायर-रायसेनपुर (तिलहठा) गहमर मुख्य मार्ग पर बाइक को ओवरटेक करने को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ था। जिसमे ज्वाला सिंह (36) गंभीर रूप से घायल हो गए। वाराणसी स्थिति अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार की देर रात उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को ही सात आरोपियों में छह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि घायल की मौत हो जाने से आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
 
 '