Today Breaking News

गाजीपुर: पैदल सफर कर बिहार सीमा पर पहुंचे कामगार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बारा अपने गांव पहुंचने का जज्बा हो तो कोई भी दूरी और बाधा आड़े नहीं आती। इसे साबित करते हुए मुंबई से चल कर एक परिवार सात दिन का सफर पूरा कर बारा पहुंचा। यूपी - बिहार सीमा पर पहुंचते ही अपने गांव - घर आने की इतनी खुशी मिली कि सफर का सारा थकान एक पल में ही छू मंतर हो गया। इसकी बानगी सोमवार को दिखी। 

बलिया जनपद के राम सिंह परिवार के साथ मुंबई में रहते थे। फैक्ट्री में काम कर परिवार का भरण - पोषण करते थे। लॉकडाउन में जब फैक्ट्री बंद हो गई तो धीरे-धीरे खाने-पीने की दिक्कत होने लगी। तब परिवार के निर्णय पर मुंबई से अपने गांव के लिए निकल पड़े। दो महिला, दो बच्चों के अलावा तीन पुरुष थे। सभी मुंबई से ट्रक द्वारा मध्य प्रदेश पहुंचे। वहां से पैदल सफर शुरू किया। रास्ते में एक बस मिली जो प्रयागराज पहुंची। वहां से वाराणसी फिर पैदल सफर कर बिहार सीमा के बारा गांव पहुंचे। बारा में ग्रामीणों ने पूरे परिवार को भोजन कराया। बता दें कि जब से प्रवासियों को आने - जाने की छूट मिली है तब से प्रतिदिन सैकड़ों प्रवासी सीमा पर पैदल व वाहनों से आ रहे हैं। 

'