गाजीपुर: राशन न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने दिया धरना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मरदह थाना क्षेत्र के कोदई गांव की पात्रता सूची में शामिल नए पात्रों को कोटेदार द्वारा राशन नहीं दिए जाने से नाराज करीब 50 की संख्या में ग्रामीणों ने राशन वितरण ठप कराते हुए धरना- प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसडीएम कासिमाबाद को दी। उन्होंने क्षेत्रीय सप्लाई इंस्पेक्टर को मौके पर भेंजकर जांच करने का निर्देश दिया। इंस्पेक्टर जब मौके पर पहुंचे तो एक युवक ने उनकी रिकार्डिंग शुरू कर दी। इस पर इंस्पेक्टर मोबाइल छिन लिया, जिससे ग्रामीणों और आक्रोशित हो गए। बाद एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद युवक को मोबाइल वापस दिया गया और दो दिन के अंदर राशन वितरण के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।
भिड़वल चट्टी पर कोटेदारों द्वारा राशन वितरण किया जा रहा था। इसी दौरान नए पात्रता सूची में शामिल लोग भी मौके पर पहुंचे। इनका आरोप है कि पात्रता सूची में नाम रहने के बावजूद कोटदार द्वारा कहा जा रहा है कि तुम लोगों का राशन तीन महीने बाद आएगा। मामला आगे बढ़ता देख कासिमाबाद एसडीएम रमेश मौर्या ने सप्लाई इंस्पेक्टर संतोष सिंह को तत्काल मौके पर पहुंचने को कहा। उनके द्वारा लोगों से पूछताछ करते समय एक युवक का रिकार्डिंग करना उन्हें नागवार गुजरा। ऐसे में उसका मोबाइल जब्त कर लिया, जिससे एक बार फिर हो हल्ला होने लगा। हालांकि मान-मनौव्वल के बाद मामला संभल गया। उन्हें आश्वस्त दिया गया कि जिनका नए पात्रता सूची में नाम है उनको कोदई सहित बगल के अन्य गांवों के कोटेदारों के यहां स्टॉक में बचे राशन का वितरण दो दिन के अंदर करवा दिया जाएगा। कोटेदार कैलाश पांडेय ने बताया कि हमारे गांव कोदई के करीब 80 लोगों का नया राशन कार्ड बना है। इनका राशन अभी हमारे पास आया नहीं है।
नए पात्रता सूची में शामिल लोगों की अपडेटेड सूची कोटेदार के पास नहीं थी इसके कारण वहां ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई। सप्लाई इंस्पेक्टर ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। सभी पात्र लोगों को दो दिन के अंदर शासन द्वारा निर्धारित राशन का वितरण कर दिया जाएगा।-रमेश मौर्या, एसडीएम कासिमाबाद।