गाजीपुर: दो बाइको के आमने-सामने टक्कर में चालक गंभीर, वाराणसी रेफर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली ब्लाक मोङ के पास अपरान्ह 5 बजे के लगभग दो मोटरसाइकिल मे आमने सामने टक्कर होने से दोनो मोटरसाइकिल चालक गंभीर रुप से आहत हो गये। सीतामढी बिहार निवासी विक्रम कापर दिल्ली से मोटरसाइकिल द्वारा अपने साथी के साथा घर सीतामढी जा रहे थे। देवकली ब्लाक मोड़ के पास नेशनल हाइवे पर नंदगंज थाना क्षेत्र के तुरना ग्राम के निवासी मनोज बिन्द पुत्र हीरालाल बिन्द से आमने सामने जबरदस्त टक्कर होने से दोनो चालक गंभीर रुप से घायल हो गये तथा पीछे बैठे युवक को मामूली चोटे आयी। गस्त पर निकले नंदगंज के थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने तत्काल सैदपुर हास्पीटल इलाज के लिए भेजा जहां हालत गंभीर हॆ तथा दोनो मोटरसाइकिल को कब्जे मे लेकर थाने भेजा। इस अवसर भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रवीण त्रिपाठी व ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष जनार्दन सिह मौजूद थे।