गाजीपुर: गुजरात से 1506 कामगारों को लेकर आई ट्रेन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लॉकडाउन के दो महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी गैर प्रांतों में नौकरी कर रहे प्रवासी कामगारों के घर लौटने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में हर रोज एक-दो स्पेशल ट्रेनें व कई दर्जन बसों से लोग वापस आ रहे हैं। गुरुवार को भी गुजरात के वापी से एक स्पेशल ट्रेन सिटी रेलवे स्टेशन पहुंची। इसमें कुल 1506 कामगार सवार थे।
यहां पहले से तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों ने सभी को कतारबद्ध कराया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनकी थर्मल स्कैनिग की। संदिग्ध लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया। जिन कामगारों की रिपोर्ट सामान्य आयी, उन्हें बसों द्वारा उनके घर भेजा गया। स्टेशन पर तैनात अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान प्रवासी कामगारों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था की गई थी। साथ में राशन का किट भी दिया गया और घर पर होम क्वारंटाइन रहने की हिदायत दी गई।