Today Breaking News

गाजीपुर: कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए 21 लोग चिह्नित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आए 21 लोगों को मेडिकल टीम द्वारा चिह्नित कर लिया गया है। उन्हें रेलवे जोनल ट्रेनिग सेंटर में लाकर क्वारंटाइन करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई। जनपद के नए हॉटस्पाट एरिया खिदिरपुर गांव पर जहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा नजर रखी जा रही है, वहीं रविवार को स्थानीय टीम द्वारा प्रत्येक ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई। इसके अलावा मुंबई से लौटे 76 संदिग्धों की जांच के लिए उनका स्वैब बीएचयू भेजा गया। इन सबके बीच नौ मई की रात 16 की रिपोर्ट निगेटिव आने पर टीम ने राहत की सांस ली।

जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए एहतियात के साथ सतर्कता बरत रही है। ऐसे में खिदिरपुर गांव में आने-जाने पर जहां पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है, वहीं हॉटस्पाट एरिया घोषित कर उसकी निगरानी भी की जा रही है। इसके साथ कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आए लोगों को लगातार चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है, जिससे समय रहते वैसे लोगों को क्वारंटाइन करके उनकी जांच कराई जा सके। इसके अलावा पूरे गांव को सैनिटाइज भी किया जा रहा है, जिससे कोरोना के संक्रमण फैलाव पर अंकुश लगाया जा सके।

परिवार के सदस्यों का लिया जाएगा स्वैब
जिला अस्पताल स्थित कोरोना वार्ड के नोडल डा. स्वतंत्र सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित युवक के 21 परिजनों को रेलवे जोनल ट्रेनिग सेंटर में लाकर क्वारंटाइन किया गया है। उनकी सुबह-शाम मेडिकल टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। दो से तीन के बाद इनका भी स्वैब जांच के लिए मेडिकल कालेज भेजा जाएगा। इसके अलावा खिदिरपुर गांव के प्रत्येक लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई जा रही है, जिससे किसी भी समस्या से पूर्व निपटा जा सके।

थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चक्रमण कर रही पुलिस
नंदगंज थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार खिदिरपुर समेत आसपास के चार गांवों में चक्रमण कर रही है। गांव के लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। लेकिन उनके जरूरत का सामान उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो। साथ ही जिला व पुलिस प्रशासन के निर्देशों का सख्ती से पालन भी कराया जा रहा है, जिससे संक्रमण का फैलाव न हो सके।
 
 '