गाजीपुर: 3 जून से शुरू होगा सुहेलदेव एक्सप्रेस का संचालन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सुहेलदेव एक्सप्रेस का संचालन तीन जून से शुरू हो जाएगा। भारतीय रेल द्वारा जारी 200 यात्री ट्रेनों की सूची में गाजीपुर सिटी से चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। इनमें एसी और नॉन एसी के अलावा जनरल कोच भी होगा। इसमें यात्रा करने के लिए सभी श्रेणी के कोचों में आरक्षण अनिवार्य है। इसे देखते हुए स्टेशन के कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केंद्र सिगल शिफ्ट प्रात: आठ से शाम चार तक के लिए खोले गए हैं। वहीं यात्रा के लिए रेलवे ने नई गाइडलाइन भी जारी की है। जिसका अनुपालन करना सभी के लिए अनिवार्य है।
यह है गाइड लाइन
रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का प्रवेश और निकास अलग-अलग द्वार से होगा। समाजिक दूरी, रक्षा, सुरक्षा और स्वच्छता प्रोटोकाल का पालन किया जायेगा।
- केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।
- सभी यात्रियों की अनिवार्य रूप से जांच की जाएगी, लक्षण न पाए जाने वाले यात्रियों को ही अनुमति होगी।
- यात्रियों को कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा।
- ट्रेन के भीतर कोई लिनेन, कंबल और पर्दे उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे।
- यात्रियों को कम सामान के साथ सफर करने की सलाह दी गई है।
- ट्रेन के प्रस्थान करने के कम से कम चार घंटे पहले पहला चार्ट तैयार किया जाएगा।
- ट्रेन में कोई भी अनारक्षित कोच नहीं होगा।
- दिव्यांगजन की केवल चार श्रेणियों एवं रोगियों की 11 श्रेणियों में रियायत दी जाएगी।
- आईआरसीटीसी केवल सीमित ट्रेनों में भुगतान के आधार पर खाने-पीने और सीलबंद पीने का पानी की व्यवस्था करेगा।
यह है समय
02219/02220 अप एंड डाउन गाजीपुर सिटी-आनंद बिहार टर्मिनस एक्सप्रेस तीन जून से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार को शाम 5:20 बजे प्रस्थान करेगी।
-02223/02224 अप एंड डाउन गाजीपुर सिटी-आनंद बिहार टर्मिनस एक्सप्रेस वाया जौनपुर तीन जून से मंगलवार शनिवार को शाम चार बजे से चलेगी।
-09042/09041 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस सात जून से रविवार और मंगलवार से चलेगी।
गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से बनकर चलने वाली दो ट्रेनों का अप एंड डाउन में तीन जून से संचालन प्रारंभ होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र भी खोल दिए गए हैं। यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को भारतीय रेल की गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से अनुपालन करना होगा।-अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी मंडल।