गाजीपुर: दोपहर तक सन्नाटा, फिर दिखी थोड़ी चहल-पहल और ठेको पर लंबी-लंबी लाइन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन भी सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि दोपहर बाद जिले के ग्रामीण क्षेत्र के सभी व शहर में कुछ शराब की दुकानें खोली गई। इसके बाद इन दुकानों पर लोगों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। दुकान पर शारीरिक दूरी बनी रहे, इसके लिए सभी दुकानों पर गोल घेरा बनाया गया। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों संग हुई बैठक के बाद कुछ राहत दी गई।
मुहम्मदाबाद : क्षेत्र के दुकानदार प्रतिदिन की तरह सुबह छह बजे से दुकान खोलकर यह सोचा कि हो न हो आज पूरे दिन दुकान खोला जाएगा। नौ बजते ही पुलिस की हूटर बजाती जीप बाजार में दौड़ने लगी। यह देख दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर वहां से हटने में ही भलाई समझे। दुकानों को बंद कराने को लेकर दुकानदारों ने बताया कि आज उन्हें लगा कि अब देर तक समय मिलेगा लेकिन फिर वहीं बात समझ नहीं आ रहा है कि इससे आखिर कब मुक्ति मिलेगी।
सैदपुर : बैंको के बाहर लग रही भीड़ से लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है। नगर स्थित विभिन्न बैंकों के बाहर काफी भीड़ लग रही है। ग्राहकों को पेयजल आदि की समस्या से जूझना पड़ रहा है। भारतीय स्टेट बैंक के सामने शाखा प्रबंधक द्वारा टेंट व पेयजल की व्यवस्था की गई है। दोपहर बाद शराब की दुकाने खुली लेकिन ग्राहकों की भीड़ नहीं थी। दुकानों के सामान गोला बनाया गया था ताकि ग्राहक शारीरिक दूरी का पालन करें लेकिन भीड़ ही नहीं थी।
जमानियां : स्थानीय नगर में बैंकों, राशन, सब्जी और फल की दुकानों को छोड़ सभी दुकानें बंद रहीं। एनएच-24 पर अधिकतर ट्रकों का आवागमन हो रहा था। चार और दो पहिया वाहनों की संख्या कम रही। नरियांव गांव में मनरेगा के तहत मजदूरों ने शारीरिक दूरी बनाकर खेत के समतलीकरण का कार्य किया। दिलदारनगर : नगर में बैंकों के बाहर लोग कतारबद्ध होकर उपभोक्ता खड़े रहे। सड़कों पर फल व सब्जी का ठेला लगा रहा। सुबह में पांच से आठ बजे तक किराना की दुकानें खुली रहीं। नगर में दोपहर के समय पूरी तरह सन्नाटा रहा। हॉटस्पॉट एरिया में आवागमन बंद रहा।
कासिमाबाद : क्षेत्र में सोमवार को पूर्व की भांति दुकानें बंद रही केवल किराना, फल, सब्जी व दूध की दुकाने ही सुबह 10:00 बजे तक खुली थी। लॉकडाउन के बावजूद अन्य दिनों की अलावा आज चहल पहल ज्यादा थी। जखनियां : शराब की दुकान खोलने को लेकर शराबियों में महीनों से काफी बेचैनी को लेकर शराबी दुकान खोलने की जानकारी होते ही सोमवार को सुबह से शराब खरीदने के इंतजार में दुकानों के आसपास मंडराने लगे। दोपहर एक बजे दुकान खोलने की जानकारी होते ही खरीदारों की लंबी कतार लग गई। सेल्समैन द्वारा मानव दूरी का पालन करवाकर बीयर अंग्रेजी व देशी मदिरा की दुकानों पर बिक्री करने में भी उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। खरीदारों को पुन: दुकानों के बंद होने व स्टॉक समाप्त होने के भय से दोपहर में ही कतार लगाकर खरीदारी करने लगे।
मुहम्मदाबाद : क्षेत्र के दुकानदार प्रतिदिन की तरह सुबह छह बजे से दुकान खोलकर यह सोचा कि हो न हो आज पूरे दिन दुकान खोला जाएगा। नौ बजते ही पुलिस की हूटर बजाती जीप बाजार में दौड़ने लगी। यह देख दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर वहां से हटने में ही भलाई समझे। दुकानों को बंद कराने को लेकर दुकानदारों ने बताया कि आज उन्हें लगा कि अब देर तक समय मिलेगा लेकिन फिर वहीं बात समझ नहीं आ रहा है कि इससे आखिर कब मुक्ति मिलेगी।
सैदपुर : बैंको के बाहर लग रही भीड़ से लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है। नगर स्थित विभिन्न बैंकों के बाहर काफी भीड़ लग रही है। ग्राहकों को पेयजल आदि की समस्या से जूझना पड़ रहा है। भारतीय स्टेट बैंक के सामने शाखा प्रबंधक द्वारा टेंट व पेयजल की व्यवस्था की गई है। दोपहर बाद शराब की दुकाने खुली लेकिन ग्राहकों की भीड़ नहीं थी। दुकानों के सामान गोला बनाया गया था ताकि ग्राहक शारीरिक दूरी का पालन करें लेकिन भीड़ ही नहीं थी।
जमानियां : स्थानीय नगर में बैंकों, राशन, सब्जी और फल की दुकानों को छोड़ सभी दुकानें बंद रहीं। एनएच-24 पर अधिकतर ट्रकों का आवागमन हो रहा था। चार और दो पहिया वाहनों की संख्या कम रही। नरियांव गांव में मनरेगा के तहत मजदूरों ने शारीरिक दूरी बनाकर खेत के समतलीकरण का कार्य किया। दिलदारनगर : नगर में बैंकों के बाहर लोग कतारबद्ध होकर उपभोक्ता खड़े रहे। सड़कों पर फल व सब्जी का ठेला लगा रहा। सुबह में पांच से आठ बजे तक किराना की दुकानें खुली रहीं। नगर में दोपहर के समय पूरी तरह सन्नाटा रहा। हॉटस्पॉट एरिया में आवागमन बंद रहा।
कासिमाबाद : क्षेत्र में सोमवार को पूर्व की भांति दुकानें बंद रही केवल किराना, फल, सब्जी व दूध की दुकाने ही सुबह 10:00 बजे तक खुली थी। लॉकडाउन के बावजूद अन्य दिनों की अलावा आज चहल पहल ज्यादा थी। जखनियां : शराब की दुकान खोलने को लेकर शराबियों में महीनों से काफी बेचैनी को लेकर शराबी दुकान खोलने की जानकारी होते ही सोमवार को सुबह से शराब खरीदने के इंतजार में दुकानों के आसपास मंडराने लगे। दोपहर एक बजे दुकान खोलने की जानकारी होते ही खरीदारों की लंबी कतार लग गई। सेल्समैन द्वारा मानव दूरी का पालन करवाकर बीयर अंग्रेजी व देशी मदिरा की दुकानों पर बिक्री करने में भी उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। खरीदारों को पुन: दुकानों के बंद होने व स्टॉक समाप्त होने के भय से दोपहर में ही कतार लगाकर खरीदारी करने लगे।