Today Breaking News

गाजीपुर: रेल लाइन पकड़ कर आ रहे लोगों को भेजा वापस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, खानपुर क्षेत्र के गोमती नदी के रेलवे पुल पर रविवार की सुबह हैदराबाद से गोरखपुर जा रहे डेढ़ दर्जन लोगों को स्थानीय पुलिस ने वापस वाराणसी भेज दिया। वाराणसी गाजीपुर सड़क मार्ग पर सघन जांच अभियान के चलते गैर प्रांतीय और गैर जनपदीय लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे पुल से यात्रा कर रहे हैं। शनिवार को दो बाइक सवारों को वापस भेजने के साथ ही रविवार को रेल पुल पर तैनात सिपाहियों ने हैदराबाद से पैदल ही आ रहे युवकों को वापस भेज दिया। पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा वाराणसी जिले के चौबेपुर थानाध्यक्ष को सूचित कर दिया गया है कि जिले के सीमा पर जांच प्रक्रिया तेज करें जिससे अनधिकृत लोगों का प्रवेश बंद हो।


'