Today Breaking News

अखिलेश यादव के आज्ञा का जिलाध्यक्ष गाजीपुर ने किया उल्लंघन, समाजवादी राजनीति गरमाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आज्ञा का उल्‍लंघन जिलाध्यक्ष रामधारी यादव द्वारा करने की बात से समाजवादी राजनीति गरमा हुई है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने 29 मई को गाजीपुर जिले के जिलाध्‍यक्ष रामधारी यादव को एक पत्र लिखा। जिसमे बताया गया था कि मृतक राजू यादव पत्‍नी सुनीता देवी, सूर्य देव सिंह यादव पत्‍नी लालमुनी यादव निवासी गौसपुर मुहम्‍मदाबाद दोनों कामगारों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है समाजवादी पार्टी ने दोनों मृतकों के पत्नियों के खातें में एक-एक लाख रुपया जामा कराया गया है। आप राजेश राय पप्‍पू और पूर्व विधायक सिबगतुल्‍लाह अंसारी को साथ लेकर मृतकों के घर जाकर उनके परिजनों को सांत्‍वना देकर धनराशि की जानकारी देंगे। 

रामधारी यादव ने अपने हाईकमान के आदेश के क्रम में गौसपुर जाकर दोनों मृतकों के घर पहुंचे वहां पर शोक संवेदना व्‍यक्‍त करने के बाद एक-एक लाख रुपये की जमा पर्ची देकर धनराशि की जानकारी दी। जिलाध्‍यक्ष रामधारी यादव के साथ राजेश राय पप्‍पू, कन्‍हैया विश्‍वकर्मा, अशोक बिंद, दिनेश यादव आदि नेता थे लेकिन पूर्व विधायक सिबगतुल्‍लाह अंसारी नही थे। इस संदर्भ में पूर्व विधायक सिबगतुल्‍लाह अंसारी ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि जिलाध्‍यक्ष रामधारी यादव ने कार्यक्रम के बाद हमे मोबाइल से सूचना दी। इसलिए हम उस कार्यक्रम में शामिल नही हो सके। इस संदर्भ में जिलाध्‍यक्ष रामधारी यादव ने बताया कि हमने कार्यक्रम से पहले पूर्व विधायक सिबगतुल्‍लाह अंसारी के समर्थक झन्‍ने खां को इसकी सूचना दी थी। 
गौसपुर पहुंचकर हमने झन्‍ने खां से नम्‍बर लेकर फिर फोन किया और कार्यक्रम की जानकारी दी। पूर्व विधायक ने बताया कि हमने इसके लिए राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष को बधाई दे दिया है और आपको भी बधाई देते हैं। झन्‍ने खां ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि सपा के जिलाध्‍यक्ष रामधारी यादव ने गौसपुर में आकर हमसे पूर्व विधायक सिबगतुल्‍लाह अंसारी को मोबाइल नम्‍बर लिये थे। कार्यक्रम से पहले उन्‍होने पूर्व विधायक सिबगतुल्‍लाह अंसारी को बुलाने के लिए नही कहा था। सपा के हाईकमान के आज्ञा का उल्‍लंघन जिलाध्‍यक्ष द्वारा करने की घटना की चर्चा पूरे जनपद में हो रही है अब देखना है कि इस पर सपा सुप्रीमो क्‍या एक्‍शन लेते हैं।

'