Today Breaking News

गाजीपुर: सादात सीएचसी बना एडिशनल एल वन कोविड अस्पताल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य महकमा पहले से ही अलर्ट मोड में है। बावजूद तैयारियों में कोई कमी नहीं हो अधिकारियों द्वारा ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए गए हैं। इसके लिए सादात सीएचसी को एडिसनल एल वन कोविड अस्पताल बना गया है। साथ ही कोरोना मरीजों के उपचार व देखभाल के लिए वहां तैनात चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित भी किया जा चुका है। प्रशिक्षण प्राप्त यह कर्मी किसी भी विकट परिस्थिति से निपटने के लिए दो शिफ्ट में कार्य करेंगे, एक शिफ्ट में 25 लोगों की तैनाती होगी। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिवर्तित होने से अब जनपद में कोविड अस्पतालों की संख्या दो हो चुकी है।

गैर प्रांतों व जनपदों में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से इससे पीड़ित मरीजों को रखकर उपचार करने के लिए कोविड अस्पतालों की जहां संख्या बढ़ाई जा रही है, वहीं तैनात चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को भी प्रशिक्षित कर तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा कोविड अस्पतालों को अत्याधुनिक चिकित्सकीय व्यवस्थाओं व दवाओं के साथ भी सु²ढ़ किया जा रहा है। साथ ही कोरोना मरीजों का उपचार करने के लिए प्रशिक्षित किए गए डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा गया है। इसके लिए उन्हें पर्याप्त प्रोटेक्शन कीट भी उपलब्ध कराया है, जिससे आवश्यकता पड़ने पर किसी तरह की परेशानियों का सामना न करा पड़े।

सादात सीएचसी को एडिशनल एल वन कोविड अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया गया है। अब जनपद में कोविड अस्पतालों की संख्या दो हो चुकी है। अन्य सरकारी अस्पतालों को भी चिन्हित करने का कार्य चल रहा है।- डा. उमेश कुमार, एसीएमओ नोडल कोरोना।

'