Today Breaking News

गाजीपुर: निकाला रूट मार्च, लॉकडाउन का पालन करने की अपील

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद. लॉकडाउन पार्ट दो के आखिरी चरण में शनिवार की देर शाम पुलिस कर्मियों ने नगर सहित ग्रामीण इलाकों में रूट मार्च किया। इस दौरान पुलिस के जवान चार पहिया व बाइक पर सवार होकर कोतवाली परिसर से मार्च शुरू कर यूसुफपुर गंज, मंगल बाजार, फाटक, यूसुफपुर बाजार, हाटा रोड, तहसील मुख्यालय, सदर रोड, शाहनिदा, अदिलाबाद चौराहा, सलेमपुर मोड़ होते महरूपुर आदि गांवों से होते हुए कोतवाली पहुंचे। लोगों से लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में रहने तथा शारीरिक दूरी का पूरी तरह से पालन करने की अपील करते रहे। एसडीएम राजेश गुप्ता, नायब तहसीलदार दीपक सिंह, डा. वीरेंद्र यादव, प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह सहित पुलिस के जवान शामिल रहे।

नगर में बाइक से किया चक्रमण
जमानियां : क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने शनिवार की देर शाम नगर में बाईंक से चक्रमण कर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। इस दौरान कस्बा बाजार में फूल बरसाकर इनका स्वागत किया गया। पुलिस टीम बाइक से कोतवाली से पांडेय मोड़, कस्बा बाजार के दूरहिया, पठान टोली, बुद्धिपुर, लोदीपुर होते हुए दुर्गा चौक नगर कस्बा बाजार में जैसे ही पहुंची तो वहां युवकों ने गुलाब का फूल बरसाकर कोरोना योद्धाओं का स्वागत किया। इसके बाद पुलिस कंकड़वा घाट, ब्लॉक तिराहा से स्टेशन बाजार, बरूइन तिराहा तक रूट मार्च किया। क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा ने लाउड हेलेर के माध्यम से सभी को लॉकडाउन और कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया। कहा कि इस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए सभी लोग घरों में रहे तभी सुरक्षित रहेंगे। उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता, उपनिरीक्षक अनिल कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक राजीव कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी के साथ मय पुलिस कर्मी रहे।
'