गाजीपुर: निजी अस्पतालों को कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जनपद में लगातार कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए अब स्वास्थ्य महकमा निजी अस्पतालों को आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित करने की तैयारी जुट गया। इसके लिए अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस अस्पतालों को चिह्नित किया गया है, जिससे किसी भी विकट परिस्थिति में संक्रमित मरीजों की हालत गंभीर होने पर उपचार किया जा सके। फिलहाल मुहम्मदाबाद कोविड लेवल 30 बेड के अस्पताल में भर्ती संक्रमित मरीजों की संख्या दो दिन के अंदर 13 पहुंच गई है। ऐसी स्थिति में अधिकारियों की ओर से चिकित्सकीय व्यवस्था तेज कर दी गई है।
हाइरिस्क प्रांतों से आए प्रवासी लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। बीते सात व नौ मई के बाद 13 मई से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके चलते जनपद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 84 पहुंच चुका है। यही नहीं आसपास के जिलों में भी मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते अब इन्हें जनपद में रखकर उपचार किया जा रहा है। वर्तमान समय में मुहम्मदाबाद कोविड लेवल वन अस्पताल में संक्रमितों को भर्ती किया जा रहा है। इसके बाद शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय में रखकर उपचार होगा। इसके अलावा सादात व नगर में स्थित निजी अस्पताल को चिन्हित कर अधिगृहित करने की तैयारी शुरू कर दी गई, जिससे संख्या अधिक होने पर इनका उपचार किया जा सके।
कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए आवश्यकता मुताबिक फिलहाल नगर व सादात निजी अस्पतालों को चिह्नित करके उन्हें आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित करने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा अन्य अस्पतालों की भी सूची तैयार की जा रही है।- डा. जीसी मौर्या, सीएमओ ।