गाजीपुर: जखनियां कस्बा में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जखनियां स्थानीय कस्बा में क्षेत्राधिकारी राम बहादुर सिंह ने रविवार की शाम पुलिसकर्मियों के साथ कस्बा सहित भुड़कुड़ा रामसिंहपुर बाजार में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोग किसी अनहोनी को लेकर सशंकित हो गए और आपस में बातचीत करने लगे। क्षेत्राधिकारी ने सड़क पर बिना काम के घूम रहे लोगों को चेतावनी दी। कहा कि बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने सब्जी मंडी तथा किराना के दुकानदारों को कहा कि अपनी दुकानों पर शारीरिक दूरी का पालन करें। ऐसा न होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कस्बा में दोपहिया वाहनों की जांच भी करते रहे। बिना मास्क लगाए लोगों को चेतावनी दी। कोतवाल विवेक कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक राकेश पांडे, श्रीराम यादव सहित दर्जनों पुलिसकर्मी रहे।