Today Breaking News

गाजीपुर: कोरोना संक्रमितों के गांव में दहशत का माहौल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर खानपुर थाना क्षेत्र के आठ गांवों में कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं। जिला प्रशासन द्वारा उन गांवों को हॉटस्पाट भी घोषित कर दिया गया है। किसी भी सरकारी व्यवस्था या सुविधा के अभाव में गांव वाले खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मानक के विपरीत गांव में बाहरी लोगों सहित फल, सब्जी, ठेला, दूधिये और अन्य लोगों का बदस्तूर आना-जाना जारी है। अहलादपुर के निवासी लालबहादुर यादव ने बताया कि गांव में अभी तक न ही कोई चिकित्सीय दल पहुंचा, न ही कोई राजस्व विभाग का जिम्मेदार अधिकारी। न गांव में ब्लीचिग या सैनेटाइजर का छिड़काव किया गया। थाने के पुलिसकर्मियों ने प्रत्येक गांवों के तीन चार रास्तों पर चंद बांस की घेराबंदी कर अपने काम की इतिश्री कर ली है। आज तक संक्रमितों के परिजनों के सैंपल भी जांच के लिए नहीं भेजा गया। संक्रमितों के पड़ोसी एवं संपर्क में आए लोग दहशत में है और किसी भी व्यक्ति के खांसने-छींकने और बुखार आने पर डर जा रहे हैं।
'