Today Breaking News

गाजीपुर: किसानों में वितरित किए धान के बीज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लौवाडीह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत चावल, मसूर के क्लस्टर प्रदर्शन के तहत गुरुवार को उपकृषि निदेशक/ जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह ने लौवाडीह न्यायपंचायत के चयनित गांव के किसानों को संकर धान के बायर के 6444 गोल्ड के बीज का वितरण किया। इस मौके पर उपनिदेशक कृषि मृत्युंजय सिंह ने कहा कि संकर धान की इस प्रजाति की उपज काफी अधिक है। सरकार द्वारा किसानों को ढैचा, धान और मसूर का प्रदर्शन किया गया है। जिसमें बीज का मूल्य जमा करने के बाद 90 प्रतिशत सब्सिडी मिल जाती है। उन्होंने किसानों की विभिन्न समस्याओं को सुना और उसे दूर करने का आश्वासन दिया। लौवाडीह गांव में ओला से हुए नुकसान का आकलन कर किसानों को उनका हक दिलाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी कृषि झुन्नू पांडेय, कृष्ण कुमार वर्मा, राजकुमार पटेल, सच्चन राम, राजकुमार चौरसिया, अजय कुमार, सुरेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश कुमार राय, रविन्द्र नाथ राय, सुनील कुमार राय, योगेश कुमार राय आदि रहे।
'