Today Breaking News

गाजीपुर: लॉकडाउन के दिशा-निर्देश का दिनदहाड़े हो रहा उल्लंघन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, मुहम्मदाबाद शासन के निर्देश के बावजूद लॉकडाउन व शारीरिक दूरी का उल्लंघन हो रहा है। यूसुफपुर बाजार में बुधवार को ऐसा ही देखने को मिला। दुकानदार व ग्राहक मास्क नहीं लगाए थे। शारीरिक दूरी का भी खुलेआम उल्लंघन कर रहे थे। नगर के यूसुफपुर बाजार बिट्ठल तिराहे पर सुबह बिना हेलमेट व मास्क वाले करीब 50 दो पहिया वाहनों का चालान चौकी प्रभारी संदीप दुबे ने अभियान चलाकर किया।

लॉकडाउन में सुबह छह बजे के पहले ही दुकानें खुल जा रही हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को घर से बाहर निकलने पर मास्क व बाइक से चलने वालों को हेलमेट लगाने को लेकर बार-बार ताकीद की जा रही है बावजूद बाजार में काफी संख्या में लोग बिना हेलमेट व मास्क के ही भीड़भाड़ में घूमते नजर आ रहे हैं। कई दुकानदार भी बिना मास्क के ही ग्राहकों को सामान बेचते नजर आ रहे हैं।

व्यापारियों ने की कुछ समय तक दुकान खोलने की मांग
सैदपुर : लॉकडाउन के दौरान विभिन्न जिलों में कुछ दुकानें खोलने की छूट दी गई है लेकिन स्थानीय नगर में ऐसा नहीं है। इसके चलते व्यापारी परेशान हैं। सुबह नौ बजे तक ही दुकानें खुलती हैं जिसके चलते काफी भीड़ बाजार में रहती है। इसके बाद सभी दुकानें बंद हो जाती हैं। मंगलवार की शाम उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल कोतवाल श्यामजी यादव से मिला था लेकिन कोतवाल द्वारा साफ कह दिया गया कि डीएम की अनुमति मिलने पर ही दुकान खोलने दिया जाएगा। नगर निवासी व्यापारी नेता विकास बरनवाल का कहना है कि अन्य जनपदों की तरह यहां भी दुकानें खोलने की छूट दी जाए तो व्यापारियों का राहत होती। मध्यम वर्गीय व्यापारी महीने भर से ज्यादा समय से दुकानें पूर्णत: बंद होने से परेशान हैं।

'