Today Breaking News

जनपद में मिला एक और कोरोना संक्रमित, डीएम ने घोषित किया नसीरूद्दीनपुर गांव को हॉटस्पाट, लगा प्रतिबंध

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुंबई से घर लौटे एक और व्यक्ति के कोरोना संक्रमित मिलने से सोमवार को जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। संक्रमित के गांव पहुंची मेडिकल टीम उसे एंबुलेंस द्वारा उपचार के लिए वाराणसी स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल लेकर चली गई। साथ ही परिवार के सदस्यों समेत 50 ग्रामीणों को रेलवे जोनल ट्रेनिग सेंटर पर लाकर क्वारंटाइन कर दिया गया। वहीं डीएम ओमप्रकाश आर्य, एसपी डा. ओमप्रकाश सिंह व सीएमओ डा.जीसी मौर्या गांव पहुंचे व जायजा लेने के साथ अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिया।

मरदह ब्लाक के नसीरूद्दीनपुर गांव का एक व्यक्ति अपने पुत्र के साथ निजी वाहन द्वारा बीते सात मई को मुंबई द्वारा घर आया था। मेडिकल टीम ने दोनों का स्वैब टेस्ट के लिए गोरखपुर भेजा गया था। सुबह पिता की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया। जबकि पुत्र की रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है।

इसके बाद एंबुलेंस लेकर पहुंची मेडिकल टीम कोरोना संक्रमित को उपचार के लिए वाराणसी लेकर गई। साथ ही परिजनों व आसपास के 50 लोगों को चिन्हित कर एंबुलेंस द्वारा जनपद मुख्यालय लाया गया, जहां उन्हें मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ पहुंच गई जिसमें से छह स्वस्थ हो गए हैं। फिलहाल दो एक्टिव मामले हैं।

गांव को पुलिस ने कर दिया सील
कोरोना संक्रमित मिलने के बाद नसीरूद्दीनपुर गांव को चारों तरफ से सील कर दिया गया है। साथ ही वहां आने-जाने वाले लोगों पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा सील किए गए रास्ते पर पुलिस टीम भी लगा दी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद कासिमाबाद सीओ महमूद अली के साथ थानाध्यक्ष शरतचंद्र त्रिपाठी गांव में जाने वाली सड़कों को जगह-जगह से बैरकेडिग करके बंद कराने में जुटे रहे।

जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने मरदह थाना के नसीरूद्दीनपुर गांव के संपूर्ण क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया/हाटस्पाट के रूप मे घोषित कर दिया। साथ ही सरकार द्वारा जारी निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए दुकानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों एवं अन्य गतिविधियों पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही उस क्षेत्र में जन सामान्य को उपलब्ध कराई जाने वाली आवश्यक वस्तुओं, दवाओं तथा साफ-सफाई एवं सुरक्षा आदि में लगे अधिकारी व कर्मचारी के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित होगा। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, स्वच्छता कर्मी एवं सुरक्षा में लगे व्यक्ति/कर्मी भी सक्षम स्तर द्वारा निर्गत आदेश के माध्यम से ही प्रवेश/आवागमन करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

घर में परिजनों से दूर रहते थे पिता-पुत्र
मुंबई से घर आए पिता-पुत्र मकान में ही परिजनों से अपने आप को दूर रखे हुए थे। दोनों अलग-अलग कमरे में रह रहे थे और परिवार के किसी भी सदस्य से उनका कोई संपर्क नहीं था। साथ ही परिवार के सदस्य भी शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान रखने के साथ साफ-सफाई का पूरा ख्याल रख रहे थे, जिससे कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो सके।

सैनिटाइज करने में जुटी रही दमकल टीम
मुंबई से घर लौटे व्यक्ति के कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद दमकल टीम गांव को सैनिटाइज करने में जुटी रही। मरीज के घर व उसके आसपास के घरों के अलावा गलियों में दवा का छिड़काव किया गया। साथ ही गांव के प्रत्येक मोहल्ले को भी टीम द्वारा सैनिटाइज किया गया। इस दौरान गांव के लोगों में भय की स्थिति बनी रही, सभी कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो इसके लिए अपने-अपने घरों में थे।

मुंबई से घर लौटा व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिला है। संक्रमित मरीज को एंबुलेंस द्वारा उपचार के लिए वाराणसी ले जाया गया। साथ ही उसके परिजनों व अन्य लोगों क्वारंटाइन सेंटर लाकर रखा गया है। -डा. उमेश कुमार, एसीएमओ नोडल कोरोना।
'