गाजीपुर: आकाशीय बिजली से एक की मौत, सात घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बारिश व तेज हवाओं ने फिर किसानों को परेशान किया है। मंगलवार की सुबह आंधी-पानी के साथ गिरी आकाशीय बिजली से जहां एक की मौत हो गई, वहीं सात लोग घायल हो गए। बारिश से किसानों की गेहूं की फसल व बोझ भीग गए। गंगा पार व करइल इलाके में अब भी काफी किसान अपने गेहूं की मड़ाई नहीं कर पाए हैं। सब्जी की खेती भी बर्बाद हो रही है। प्याज के खेतों में ही सड़ने की नौबत आ गई है। वहीं दूसरी ओर तेज हवाओं से कच्चे आम झड़ गए और कई पेड़ उखड़ भी गए। विद्युत पोल धराशाई होने से आपूर्ति बाधित रही।
बरेसर थाना क्षेत्र के अमवां सिंह ग्राम पंचायत के अतौली ग्राम सभा में आकाशीय बिजली गिरने से मुसाफिर सिंह यादव (60) की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुसाफिर सिंह यादव सुबह करीब 5:30 बजे खेत में शौच करने गये थे। तभी तेज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। तहसीलदार व क्षेत्रीय लेखपाल संजीव सिंह व द्वारिका प्रसाद के साथ मौके पर पहुंचे और मुआवजा के लिए कागजी औपचारिकता पूरी की। आकाशीय बिजली से कई घायल, जले उपकरण
सेवराई : स्थानीय गांव में भदौरा देवल मार्ग पर स्थित एक घर पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण चपेट में आने से ललिता देवी झुलस गई। खेत में गेहूं को ट्रैक्टर पर लादते समय तेज आंधी पानी के कारण किसान ट्रैक्टर के नीचे छिप गए जिसमें आकाशीय बिजली लगने से सियाराम यादव, झलकी देवी, निर्मला, मीरा कुमारी, विजय यादव व विकास यादव संजय झुलस गए। सभी को प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया। शायर गांव में आकाशीय बिजली गिरने के कारण वंश नारायण यादव के घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए वही छत पर रखी पानी टंकी भी फट गई। किसानों ने पूरे दिन बहाया पसीना
बारा : मंगलवार को तेज हवाओं संग बारिश से किसान परेशान हो उठे। जगह-जगह काटकर रखी गई फसल उड़ गई। बारिश से बोझ नम पड़ गए। थोड़ी देर बाद बारिश व हवाओं की रफ्तार थमने से किसानों ने राहत की सांस ली।
देवकली : आस-पास क्षेत्रों में कटाई मड़ाई का कार्य अंतिम चरण मे चल रहा है लेकिन आंधी-पानी से समस्या हो गई है। पेड़ गिरे और टूटे बिजली के खंभे
दिलदारनगर : आंधी से नगर के प्राथमिक विद्यालय के पास पेड़ गिरने से चार खंभे और तार टूट गए। वहीं सरैला रोड नहर पुलिया तथा फतेहपुर रेलवे क्रासिग के पास खंभा टूटकर लटक गया और खजुरी गांव के पास एचटी वायर वाले दो खंभे टूटने से आपूर्ति नौ घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। उपकेंद्र के अवर अभियंता तपस कुमार ने बताया कि खजुरी गांव छोड़कर हर जगह वैकल्पिक व्यवस्था के साथ आपूर्ति दो बजे बहाल कर दी गई है। टूटे पोल और तार को भी जल्द बदला जायेगा। पीपा पुल का एप्रोच धराशाई, आवागमन ठप
मुहम्मदाबाद : नगर सहित ग्रामीण इलाकों में मंगलवार को सुबह तेज हवा व बारिश से किसानों नुकसान उठाना पड़ा। खेतों में खड़ी फसल की कटाई व फसलों की मड़ाई का कार्य पूरी तरह से ठप हो गया। सेमरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से गिरधारी यादव के भैंस की मौत हो गई। बारिश का सबसे बुरा असर बच्छलपुर-रामपुर गंगा तट पर बनाए गए पीपा पुलपर देखने को मिला। बारिश से रामपुर सिरे की मिट्टी काफी दूर तक टूटकर गंगा में समाहित होने से उस सिरे का एप्रोच पूरी तरह से धराशाई हो गया। इसकी जानकारी सुबह लोगों को न होने से कई लोग दुर्घटना का शिकार होते-होते बचे। एप्रोच टूटने से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। प्याज की खेती हुई नष्ट
लौवाडीह : बारिश से खेतों में लगी गेहूं व प्याज की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई। इससे अरहर को भी काफी नुकसान पहुंचा है। बारिश से भूसा भीग जाने से पशुओं के चारे का संकट पैदा हो गया है।